तहसीलदार ब्यावर योगेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम शिवनाथपुरा में धारा 91 भू राजस्व अधिनियम 1956 के तहत प्रकरण संख्या 333/2016 में सिवायचक भूमि खसरा नं. 111 से अतिक्रमण हटाने का निर्णय पारित किया जा चुका था, जिसके तहत नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा के नेतृत्व में टीम गठित कर अनाधिकृत अतिक्रमण को जेसीबी, ट्रेक्टर व मजदूरों की सहायता से हटाया गया। इस मौके पर भू अभिलेख निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, धर्मराज राठौड़िया, संतोष कुमार मीणा पटवारी संजय जैन, पुलिस जाब्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।–00–
