ब्लॉक स्तरीय सांस्कृतिक युवा प्रतिभा खोज महोत्सव 2016

beawar-samacharब्यावर, 6 दिसम्बर। युवा मामले एवं खेल विभाग जयपुर व जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में ब्लॉक स्तरीय सांस्कृतिक युवा प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।
प्रधानाचार्य नारायण सिंह पंवार ने बताया कि महोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए सांस्कृतिक प्रतिभाओं को समुचित अवसर प्रदान करते हुए उन्हें विभिन्न मंचों पर प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से सांस्कृतिक महत्व के कार्यक्रमों में स्वप्रेरित होकर भाग लेने की बात कही जिससे वे विभिन्न संस्कृतियों की विशेषताओं से परिचित हो सके। प्रधानाचार्य श्री पंवार ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय सांस्कृतिक युवा प्रतिभा खोज महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने भाग लेकर लोकनृत्य, सामूहिक लोक गायन, एकल हिन्दुस्तानी गायन, फड़ चित्राकला, आशु भाषण, बांसूरी, तबला, ढोलक, वीणा, हारमोनियम, गिटार आदि प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी हरनारायण हेडा, प्रधानाचार्य मंजू कोठारी, बीईईओ शशीकान्त मिश्रा, अशोक सैन, रश्मि जैन मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका सुनील बर्टी ऐरियल, जगदीश चारण, दुष्यन्त त्रिपाठी एवं राजेन्द्र बाड़मेरा ने अदा की। इस अवसर पर कार्यक्रम की व्यवस्था में दिनेश संगारिया, नरेश कुमार, प्रीति श्रीमाली, कंचन परिहार, नन्द सिंह, मोहन सिंह पंवार, राधेश्याम रांकावत, बाबूद्दीन काठात, सोहन सिंह, सुरेश फुलवारी, पार्वती पारीक, रामचन्द्र शर्मा, मोहन लाल राव, हेमन्त कुमावत एवं कन्हैयालाल पंजाबी आदि ने सहयोग दिया। संचालन गुरूशरण गोयल व संजय गहलोत ने किया। –00–
मालपुरा व सुहावा में शिविर 9 दिसम्बर को
ब्यावर, 6 दिसम्बर। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के कार्यक्रम के अनुसार जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालपुरा व सुहावा में 9 दिसम्बर को शिविर आयोजित होंगे। शिविर के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ते हुए उनकी विभिन्न समस्याओं का निस्तारण मौके पर कर राहत दी जाएगी। उक्त जानकारी विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।–00–
अधिकृत एजेन्सी के माध्यम से लगेंगे विज्ञापन होर्डिंग्स
ब्यावर, 6 दिसम्बर। नगर परिषद सीमा क्षेत्रा में विभिन्न स्थानों पर विज्ञापन होर्डिंग्स व बिजली के खम्भों पर छोटे विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में नीलामी द्वारा अधिकृत एजेन्सी का ठेका स्वीकृत किया हुआ है, अतः विज्ञापन अधिकृत एजेन्सी के मार्फ्त ही लगाये जा सकेंगे।
आयुक्त नगर परिषद श्री पीयूष समारिया के अनुसार समस्त व्यवसायियों, भवन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि नगर परिषद सीमा में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का विज्ञापन, भवन, पुल, आकाश मार्ग मय फुटपाथ, पेड़, नगर प्राचीर, नगर द्वार, बिजली व टेलीफोन के खम्भे, चल-अचल वाहन, डेयरी बूथ,कियोस्क, सुलभ शौचालय, बस शैल्टर, रोड डिवाइडर एवं किसी भी खुले स्थान पर न लिखेगा व न चित्रित करेगा। इस प्रकार विज्ञापन होर्डिंग्स खम्भों पर छोटे बोर्ड व कियोस्क अधिकृत एजेन्सी के माध्यम से ही लगाये जाने हैं। यदि नगर परिषद की जांच उपरान्त अनाधिकृत विज्ञापन प्रदर्शित होता है तो अनाधिकृत विज्ञापनदाता, एजेन्सी के विरूद्ध राजस्थान सम्पति विरूपण निवारण अधिनियम 2006 एवं ब्यावर नगर परिषद विज्ञापन उपविधियां 2009 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सामान जब्त कर लिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं एजेन्सी की रहेगी। –00–

पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान हेतु शिविर लगेंगे
ब्यावर, 6 दिसम्बर। पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं एवं आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु दिसम्बर माह में 4 समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि ब्यावर उपखण्ड के जवाजा डाक बंगले में 6 दिसम्बर 2016 को शिविर आयोजित हुआ। इसी क्रम में टॉडगढ़ के विक्ट्री मेमोरियल धर्मशाला में 15 दिसम्बर 2016, ब्यावर के सैनिक विश्राम गृह में 21 दिसम्बर 2016 एवं मसूदा के तहसील कार्यालय में 29 दिसम्बर 2016 को समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित होंगे। –00-

error: Content is protected !!