रक्तदान कर मनाया हुतात्मा दिवस

चांगगेट पर आतिशबाजी कर मनाई खुशी
01ब्यावर, 6 दिसंबर। बाबरी विवादित ढांचा ढहाए जाने की वर्षगांठ पर मंगलवार को हिन्दू संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने रक्तदान कर हुतात्मा दिवस मनाया। एचडीएफसी बैंक के सहयोग से सिटी डिस्पेंसरी में लगाए गए रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने 101 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान को लेकर महिला कार्यकर्ताओं में भी उत्साह दिखाई दिया। शहर थानाधिकारी यशवंत यादव, विहिप जिलाध्यक्ष नितेश गोयल, जिलामंत्री सुरेश वैष्णव, नगर अध्यक्ष डूंगरमल सांखला, बजरंग दल जिला संयोजक हेमंत कुमावत ने दीप प्रज्जवलन कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की। कार्यक्रम में प्रेरक संबोधन देते हुए यादव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई श्रेष्ठ दान नहीं है। रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। गोयल ने कहा अयोध्या में हुए राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद कारसेवकों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप हुतात्मा दिवस मनाया जाता है। हिन्दू कार्यकर्ताओं ने शाम को चांगगेट पर दीप जलाकर अयोध्या में बलिदान हुए कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण शीघ्र होने की कामना करते हुए प्रार्थना की। जय श्रीराम व हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए विवादित ढांचा ढहाए जाने की खुशी में आतिशबाजी भी की। कार्यक्रम में अजय शर्मा, जसवंत सिंह सरवीना, लक्की मकवाना, सुमित सारस्वत, ममता पाखरोट, ममता गुप्ता, वैशाली जैन, भारती कुमावत, साधना सारस्वत, रेखा गुप्ता, अंजू गर्ग, तारा सोनी, हनुमान बन्ना सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

error: Content is protected !!