फ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली । कस्बे में हिलाल कमेठी की एक बैठक मंगलवार को शहर काजी इशाक मोहम्मद की सरपरस्ती में आयोजित की गयी । अहले जमात ईदगाह कमेठी के सेकेट्री फ़िरोज़ खान ने बताया की कोटा शहर काजी अनवार अहमद के द्वारा की घोषणा के अनुसार सीसवाली की हिलाल कमेठी के सदस्यों ने एक राय होकर निर्णय लिया की ईद मिलादुन्नबी का जुलश 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे मदरसा अनवारुल उलूम के वसीय मैदान से शुरु होगा । जो गोल चबूतरा, पुराना अस्पताल,नसीब बाजार,प्रताप चौक बस स्टेंड, सीनियर स्कूल के सामने से होता हुआ नाका चुंगी कोटा रोड, से वापस बस स्टेंड होता हुआ नसीब बाजार, नाइयों का चौक, खटीक मोहल्ला,मदारपुरा, अंता बस स्टेंड होते हुए नदी पुलिया के पास से हरिजनों की टेक,बैरवा बस्ती, होते हुए मदरसा अनवारुल उलूम के मैदान पर पहुंचकर सम्पन्न होगा । बैठक में शांति पुर्वक जुलश निकालने पर जोर दिया गया । सदस्यो ने कहा कि जुलश के दौरान अनुशासन व्ठक शांति व्यवस्था बनाई रखी जाएं । जुलश को सफल बनाने के लिए गयासुदीन अंसारी, शाहिद गहलोत, सलीम सहारा, अलादीन अंसारी, सहित आदि को जिमेदारिया दी गई । बैठक में सदर रमजानी अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, जामा मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद मिन हाज रजा, मौजूद थे ।
