परिषद की अनुज्ञा प्राप्त किये बिना किसीभी विवाह / समारोह स्थल संचालन नहीं

beawar-samacharब्यावर, 7 दिसम्बर। राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 ( 2009 का अधिनियम संख्या 18 ) अन्तर्गत धारा 340 अन्तर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद ब्यावर द्वारा विवाह स्थल का पंजीयन उपविधि 2010 लागू की जा चुकी है जिसके तहत नगर परिषद सीमा में कोई भी व्यक्ति/संस्था, कम्पनी बिना नगर परिषद की अनुज्ञा प्राप्त किये विवाह/समारोह स्थल का संचालन नहीं कर सकता है।
नगर परिषद आयुक्त श्री पीयूष समारिया के अनुसार नगर परिषद ब्यावर सीमा में जिन समारोह स्थल संचालकों को समय-समय पर नोटिस जारी किये जाने के उपरान्त भी समारोह स्थल वार्षिक उपयोग एवं अनुमति शुल्क, शास्ति व विलम्ब शुल्क जमा कराये बिना ही समारोह स्थल का संचालन किया जा रहा है, उनको तीन दिवस का अन्तिम नोटिस जारी किया गया है निश्चित अवधि में राशि जमा नहीं कराने पर समारोह के दौरान परिषद द्वारा किसी भी समय समारोह स्थल बंद कराये जाने की कार्यवाही की जा सकती है।
आयुक्त नगरपरिषद श्री समारिया ने स्पष्ट किया कि सभी समारोह स्थल संचालकों को विवाह स्थल पंजीयन उपविधि 2010 के तहत प्रत्येक समारोह स्थल पर 1 जनवरी 2017 से दो कचरा पात्रा रखना अनिवार्य होगा। समारोह संचालक निर्धारित राशि जमा कराकर कचरे का निस्तारण करवाना के साथ ही समारोह स्थल पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों की पार्किंग कराना सुनिश्चित करें ताकि यातायात बाधित ना हो। उक्त पालना नहीं किये जाने पर पार्किंग स्थल का अनुज्ञा पत्रा निरस्त किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है एवं विवाह के पंजीयन में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
आमजन से अपील
विवाह समारोह बुक कराने से पूर्व अवश्य लें अनुज्ञा संबंधी जानकारी
नगरपरिषद आयुक्त श्री पीयूष समारिया ने आमजन से भी अनुरोध किया है कि विवाह समारोह हेतु नगर में विवाह स्थल बुक कराने से पूर्व विवाह समारोह स्थल के संचालक से परिषद द्वारा जारी अनुज्ञा पत्रा संबंधी जानकारी भी अवश्य करलें ताकि उन्हें समारोह के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान/कठिनाई का सामना नहीं करना पडे़े। –00–
अधिकृत एजेन्सी के माध्यम से लगेंगे विज्ञापन होर्डिंग्स
ब्यावर, 7 दिसम्बर। नगर परिषद सीमा क्षेत्रा में विभिन्न स्थानों पर विज्ञापन होर्डिंग्स व बिजली के खम्भों पर छोटे विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में नीलामी द्वारा अधिकृत एजेन्सी का ठेका स्वीकृत किया हुआ है, अतः विज्ञापन अधिकृत एजेन्सी के मार्फ्त ही लगाये जा सकेंगे।
आयुक्त नगर परिषद श्री पीयूष समारिया के अनुसार समस्त व्यवसायियों, भवन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि नगर परिषद सीमा में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का विज्ञापन, भवन, पुल, आकाश मार्ग मय फुटपाथ, पेड़, नगर प्राचीर, नगर द्वार, बिजली व टेलीफोन के खम्भे, चल-अचल वाहन, डेयरी बूथ,कियोस्क, सुलभ शौचालय, बस शैल्टर, रोड डिवाइडर एवं किसी भी खुले स्थान पर न लिखेगा व न चित्रित करेगा। इस प्रकार विज्ञापन होर्डिंग्स खम्भों पर छोटे बोर्ड व कियोस्क अधिकृत एजेन्सी के माध्यम से ही लगाये जाने हैं। यदि नगर परिषद की जांच उपरान्त अनाधिकृत विज्ञापन प्रदर्शित होता है तो अनाधिकृत विज्ञापनदाता, एजेन्सी के विरूद्ध राजस्थान सम्पति विरूपण निवारण अधिनियम 2006 एवं ब्यावर नगर परिषद विज्ञापन उपविधियां 2009 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सामान जब्त कर लिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं एजेन्सी की रहेगी। –00–
रैन बसेरे स्थापित
ब्यावर, 7 दिसम्बर। सर्दी के मद्देनजर खुले स्थान पर रहने वाले बेघर परिवारों व व्यक्तियों हेतु सर्दी से बचाव व रात्रि विश्राम के लिए नगर परिषद ब्यावर द्वारा अस्थायी रैन बसेरे स्थापित किये गए हैं।
आयुक्त नगरपरिषद श्री पीयूष समारिया के अनुसार अस्थायी रैन बसेरे बिदाम देवी बुरड़ धर्मशाला रेलवे स्टेशन रोड़ एवं श्री चांदमल मोदी पुस्तकालय नेहरू भवन के पास स्थापित किये गए हैं, इन रैन बसेरों के प्रभारी क्रमशः स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय नगरपरिषद भंवरलाल जावा एवं कनिष्ठ लिपिक नगरपरिषद कृष्ण कान्त शर्मा को नियुक्त किया गया है। रैन बसेरों में ठहरने वाले व्यक्तियों को रजाई, गद्दे, कम्बल निशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे जिसकी व्यवस्था प्रभारी अधिकारी स्टोर शाखा से करेंगे, साथ ही लकड़ी के कोयले, सिंगड़ी तथा निशुल्क अथवा रियायती दर पर भोजन आदि की व्यवस्था भी करेंगे। –00–
विद्युत निगम द्वारा रोका जाएगा विद्युत छीजत एवं विद्युत चोरी
ब्यावर, 7 दिसम्बर। शहरी क्षेत्रा एवं ग्रामीण क्षेत्रा में विद्युत वितरण निगम ब्यावर डिवीजन क्षेत्रान्तर्गत विद्युत संबंधी छीजत एवं विद्युत चोरी को अभियान चलाकर रोका जाएगा। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ब्यावर डिवीजन के अधिशाषी अभियन्ता सहित अन्य अभियन्ताओं को उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया ने गत दिनों सम्पन्न एक आयोजित बैठक दौरान निर्देश प्रदान किये।
अधिशाषी अभियन्ता श्री दिनेश सिंह के अनुसार इस मौके पर निगम द्वारा ब्यावर डिवीजन में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी संबंधी रिपोर्ट उनके द्वारा उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत की गई। उपखण्ड अधिकारी ने रिपोर्ट अवलोकन एवं गहन चर्चा उपरान्त क्षेत्रा में होने वाली विद्युत चोरियों पर प्रभावी नियन्त्राण करने, विद्युत चोरी करने वालों को खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवाने एवं उपभोक्ताओं के घरों के अन्दर लगे हुए मीटरों को घरों के बाहर लगवाने, बंद मीटरों को बदलवाने संबंधी के निर्देश प्रदान किये। साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं के हितार्थ वाजिब समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु भी उचित कार्यवाही पर बल दिया।
विद्युत छीजत व विद्युत चोरी नियंत्राण संबंधी
अभियान सफल बनाने हेतु आमजन से की सहयोग की अपील
एवीवीएनएल अधिशासी अभियन्ता दिनेश सिंह ने ब्यावर खण्ड क्षेत्रा में राज्य सरकार की मंशानुरूप बेहतरीन एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाये जा रहे कदमों जैसे विद्युत छीजत पर नियंत्राण, विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही में निगम के द्वारा संचालित होने वाले अभियान में आमजन सकारात्मक सहयोग प्रदान करें ताकि विद्युत चोरी को रोका जा सकें एवं विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकें और आमजन के उपयोगार्थ विद्युत की सुचारू सप्लाई किया जाना भी सुनिश्चित हो सकें। –00–
मालपुरा व सुहावा में शिविर 9 दिसम्बर को
ब्यावर, 7 दिसम्बर। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के कार्यक्रम के अनुसार जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालपुरा व सुहावा में 9 दिसम्बर को शिविर आयोजित होंगे। शिविर के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ते हुए उनकी विभिन्न समस्याओं का निस्तारण मौके पर कर राहत दी जाएगी। उक्त जानकारी विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।–00–
पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान हेतु शिविर लगेंगे
ब्यावर, 7 दिसम्बर। पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं एवं आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु दिसम्बर माह में 4 समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया इसी क्रम में टॉडगढ़ के विक्ट्री मेमोरियल धर्मशाला में 15 दिसम्बर 2016, ब्यावर के सैनिक विश्राम गृह में 21 दिसम्बर 2016 एवं मसूदा के तहसील कार्यालय में 29 दिसम्बर 2016 को समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित होंगे। –00–

error: Content is protected !!