पैगम्बर मोहम्मद साहब के जनम दिवस पर अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ मजीद मालिक कमाण्डो के निर्देशनुसार पुरे राजस्थान में सेवा कार्य करके जशने ईद मिलादुन नबी का त्यौहार मनायेगा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुन्सिफ अली खान ने बताया की पुरे प्रदेश में इस मोके पर निर्धन परिवारों को में मिठाई सर्दी के गरम कपडे,कम्बल बांटे जायेगे जशने ईद मिलादुन नबी के मोके पर निकलने वाले जुलूसों के लिए भी जलपान व नाश्ते आदि की व्यवस्था की जाएगी इसके तहत अजमेर शहर में निकलने वाले जुलुस के लिए देहली गेट पर प्रदेश महामंत्री मुन्सिफ अली खान एवम राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य सय्यद अप्शान चिश्ती के नेतृत्व में शफी बख्श,शफीक खान पठान,अतीक अहमद खानपुरा,मोईन खान ,बाबु भाई,बंटी भाई,इसाक भाई,जैनुअल अबादीन,सय्यद सलीम,प्रहाद सागर,एहसान खान आदि कार्यकर्ताओ के साथ खीर व जलपान की व्यवस्था की जाएगी इसी प्रकार अजमेर देहात में अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफा गोविन्दगढ़,एडवोकेट नवाब कुरैशी नसीराबाद,मुहम्मद अजहरुद्दीन किशनगढ़,सरवाड आदि के नेतृत्व में जुलुस के लिए जलपान की व्यवस्था की जाएगी निर्धन लोगो में कम्बल वितरित की जाएगी

MashaAllah