शहर जिला कांग्रेस बुधवार को विरोध स्वरूप पैदल मार्च का आयोजन कर प्रर्दषन करेगी

congress logoअजमेर 20 दिसम्बर। राज्य सरकार के तीन वर्ष के कामकाज को कुषासन की संज्ञा देते हुऐ शहर जिला कांग्रेस बुधवार को विरोध स्वरूप पैदल मार्च का आयोजन कर प्रर्दषन करेगी मार्च से पूर्व संगठन की बैठक आयोजित की जाऐगी। बैठक मे सरकार के कुषासन पर एक फोल्डर भी जारी किया जाऐगा।
संगठन के अध्यक्ष विजय जैन के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेष व्यापि आव्हान के तहत राज्य सरकार के तीन वर्षीय कुषासन के खिलाफ बुधवार को सुबह ग्यारह बजे कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक बैठक इन्डोर स्टेडियम के सभा भवन में आयोजित की जाऐगी बैठक मे सरकार के कुषासन पर निन्दा प्रस्ताव पारित कर राज्य के कामकाज पर एक फोल्डर भी जारी किया जाऐगा। जैन ने राज्य सरकार के तीन वर्ष के कामकाज को घोर निराशावादी और प्रदेश के विकास को अवरूद्व करने वाला बताते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है इसी लिये प्रदेष कांग्रेस के आव्हान पर बैठक के बाद कांग्रेसजन इन्डोर स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर सरकार के कुषासन का विरोध करेंगे जिला कलक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ कांग्रसी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्षन करेंगे। पैदल मार्च में प्रदेष कांग्रेस के पदाधिकारी एव ंके प्रभारी सहित वरिष्ठ नेता, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, ब्लाॅक पदाधिकारी, पार्षद, अग्रीम संगठन, विभागों सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता भाग लेंगे।

error: Content is protected !!