प्रदेश काग्रेंस के आला नेताओं की तर्ज पर पुष्कर के काग्रेंस कार्यकर्ता भी संगठन की बैठक के साथ लेते रहेगें स्नेह भोज का आनन्द और करेगें काग्रेंस को मजबूत।
पुष्कर। युवा काग्रेंस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये खण्डेलवाल धर्मशाला में बैठक के साथ गुरूवार रात्रि को स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें युवा काग्रेंस के जिला देहात अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता व एन.एस.यू.आई. के पूर्व अध्यक्ष विवेक पाराशर व पूर्व पार्षद टीकम शर्मा के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है।
युवा काग्रेंस कमेटी, पुष्कर के अध्यक्ष गौरीशंकर पाराशर ने बताया कि आयोजित युवा काग्रेंस की बैठक में युवा काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये व भाजपा सरकार द्वारा लिये जा रहे जन विरोधी कार्याे के लिये आन्दोलन की रणनीति करने के लिये बैठक का आयोजन स्नेह भोज के साथ में किया और प्रदेश काग्रेंस के आला नेताओं की तर्ज पर इस प्रकार के स्नेह भोज काग्रेंस कार्यकताओं के आपसी मेल को बढ़ाने के लिये किये जाते रहेेगें, ताकि कार्यकर्ताओं में आपसी सम्पर्क बना रहें आयोजित बैठक में राहुल गांधी की बांरा में दिनांक 26.12.2012 को होने वाली विशाल जनसभा में पूर्व पालिका अध्यक्ष, पुष्कर दामोदर शर्मा की सदारद में अधिक से अधिक काग्रेंस कार्यकताओं ने हिस्सा लेने का भी ऐलान किया है, आयोजित बैठक में सेवादल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, पार्षद तेजप्रकाश चौधरी, संदीप शर्मा, अशोक राजगुरू, विशाल पाराशर,
बैद्यनाथ पाराशर, शरद वैष्णव, हरि सोनी, नवनीत जोशी, राजू पाराशर, ऋषिराज, राजीव शर्मा, मेहताब खॉन, सिद्वार्थ डोल्या, कैलाश उदय, शम्भू चौहान, हरिश धोलपुरिया, सुरेन्द्र राठौड़ीयां, प्रेम मंघानी, पुनमचंद कुमावत, सरदार दलजीत सिंह, भागचंद अदाली सहित सैकड़ो युवा की तादाद में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
(अध्यक्ष युवा कांग्रेस) गौरीशंकर पाराशर
