संस्कृति द स्कूल में मनाया गया क्रिसमस उत्सव

dsc07098अजमेर – 23 दिसम्बर 2016 – यीशु के आगमन की खुशीयों में जहाँ सारा संसार जश्न में डुबा है वहीं संस्कृति द स्कूल ने भी यीशु के जन्म की झांकी नाट्यमंचन तथा कैरोल के द्वारा क्रिसमस पर्व की सभी को बधाई दी।
ओपन थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में बेथलेहम में जोजफ तथा मैरी के घर जन्में यीशु का सजीव चित्रण किया गया । नन्हीं – नन्हीं छात्राओं ने जहाँ एंजिल बन कर सभी को लुभाया वही इंतजार था बच्चों के प्रिय संाताक्लॉज का जैसे ही संाताक्लॉज आए सभी बच्चों ने उनसे हाथ मिलाया और जिंगल बैल ,जिंगल बैल पर उसके साथ खूब नाचे और मस्ती की । संाता ने सभी बच्चों को गिफ्ट्स और चॉकलेट बांटे और खुशीयाँ लुटाई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अध्यापिका सुनीता कुलश्रेष्ठ ने क्रिसमस पर्व से जुड़ी हर चीज़ का महत्व बताया । कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्राचार्य ले.कर्नल ए .के त्यागी ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए मानवता व प्रेम से जीने का संदेश दिया। कार्यक्रम का निर्देशन प्रधानाध्यापिका अल्पना सिंह परमार ने किया।
PRAMILA SRIVASTAVA

error: Content is protected !!