एम.इमरान टांक
हॉकी का शहर केकड़ी, कल हॉकी की फ़िज़ा में डूबा नज़र आएगा। केकड़ी के दिल पटेल मैदान में मेज़र ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आगाज़ जो कल से होगा। देशभर की टीमें पहुंच चुकी है। कल फिर गोल की टेंशन और दर्शकों का शौर केकड़ी के पटेल मैदान की रंगत लौटाएगा। कल केकड़ी हॉकी मय होगा, जिसके लिए वो जाना जाता है देशभर में। कल से मेजर ध्यान चंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वाधान में तृतीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज़ 9:00 बजे होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केकड़ी विधायक व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम करेंगे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, पुलिस उपाधीक्षक राकेश पाल सिंह और कोटा विश्वविद्यालय के निदेशक विजय सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
” 26 टीमें ले रही है प्रतियोगिता में हिस्सा। “
मेज़र ध्यानचंद क्लब के महावीर साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से 26 टीमें हिस्सा ले रही है।