राज्य की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया

news62 वीं राष्ट्रीय लॉन टेनिस छात्र/छात्रा (19 वर्ष ) प्रतियोगिता बडोदरा मे दिनाकं 26.12.2016 से चल रही है।
राजस्थान टीम के शिवराधिपति एवं प्रधनाचार्य मदनलाल खण्डेलवाल रा.उ.मा.वि. गुलाबबाडी अजमेर के नेतृत्व मे राज्य की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इस रोमांचक मैच मे खिलाडी आकाश कटेवा एवं आदित्य वशिष्ठ ने गुजरात टीम को अपने ही कोर्ट पर हराकर राजस्थान का लोहा मनवाया।
टीम प्रशिक्षक श्री हरदीप सिंह एवं सहयोगी श्री मनोज कुमार वर्मा शा.शि. ने तथा मैनेजर महेश कुमार ने अतिरिक्त समय मे कडा अभ्यास कराया।
शिवराधिपति ने सभी टीम खिलाडियो एवं कर्मचारियो को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

प्रधनाचार्य रा.उ.मा.वि. गुलाबबाडी अजमेर
9252058822

error: Content is protected !!