सागर कॉलेज के पूर्व छात्रों का हुआ प्रथम मिलन समारोह

संस्थापक सागरमल कौषिक का 85वॉ जन्म दिवस भी मनाया गया
img_1081राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास अजमेर द्वारा संचालित सागर कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं का प्रथम मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। विषेष षिक्षा में दो वर्षीय प्रषिक्षण प्राप्त कर चुके 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आपस में मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया। एल्मुनि मीट कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक सागरमल कौषिक का 85वॉ जन्म दिवस भी उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थापक सागरमल कौषिक, मुख्यकार्यकारी एवं सचिव क्षमा कौषिक, निदेषक राकेष कुमार कौषिक, कार्यक्रम उपनिदेषक भगवान सहाय शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
2007 से 2014 तक पास आउट पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों व उपलब्धियों के बारे में बताया। राकेष कुमार कौषिक ने कार्यक्रम का उद्देष्य बताते हुए कहा कि संस्था से विषेष षिक्षा के क्षैत्र में षिक्षण प्राप्त कर 100 से अधिक छात्र-छात्राएं राजकीय व अन्य विषेष षिक्षा के क्षैत्र में कार्य कर रही षिक्षण संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहे है। सभी के अनुभवों को साझा करने एवं विषेष षिक्षा के प्रति जागरूकता का वातावरण बनाने के उद्देष्य से पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया गया।
संस्था व कॉलेज स्टाफ ने संस्थापक सागरमल कौषिक को 85 वें जन्म दिवस की बधाई देते हुए साफा व शॉल पहनाकर सम्मानित किया। निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने सागरमल कौषिक के जीवन से सादगी, धेर्य, कर्त्तव्य के प्रति समर्पण, समय की पाबन्दी आदि मूल्यों व आदर्षों को सीखने के बारे में बताया।
लक्ष्मण सिंह चौहान व पद्मा चौहान के द्वारा अब तक के अनुभवों पर आधारित फोटो प्रस्तुति दी जिससे सभी अपनी यादों को ताजा कर रोमांचित हो गए।
पूर्व छात्र-छात्राओं के द्वारा मारवाड़ी व देषभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को मनोरंजक एवं यादगार बनाया एवं वर्तमान छात्रों के स्वागत से भाव विभोर हो उठे।
मुख्य कार्यकारी व सचिव क्षमा कौषिक ने सभी को सफलता पूर्वक लक्ष्य हासिल करने के लिए बधाई एवं जो तैयारी कर रहें है उन्हें शुभकामनाएं दी। श्रीमती कौषिक ने आयोजन में आए सभी पूर्व छात्र-छात्राओं व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक नानूलाल प्रजापति ने किया। संस्था के अनुराग सक्सेना, भगवान सहाय शर्मा, नेमीचन्द वैष्णव, लक्ष्मण सिंह चौहान, पद्मा चौहान, मुकेष कुमार, श्रीकान्त, जयप्रकाष, तरूण शर्मा, ईष्वर शर्मा, मन्जू, करूणा एवं समस्त संस्था स्टाफ ने सहयोग किया

राकेष कुमार कौषिक ;निदेषक
मो. न. 9829140992

error: Content is protected !!