प्रधानमंत्री मोदी को सजा भुगतने के लिए किया अजमेर आमंत्रित

modiअजमेर,दिनांक : 31/12/2016, विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर व राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल ने नोटबंदी के खेल के 50 दिन पूरे होने पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रण पत्र भेज कर अजमेर गांधी भवन चौराहे पर सजा भुगतने के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि उन्होंने गोवा की जनसभा में घोषणा की थी कि उन्होंने नोट्बंदी के लिए 50 दिन का मौका माँगा और 30 दिसम्बर के बाद कोई कमी रह जाये तो प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को कहा है कि आप जिस चौराहे पर खड़ा करोगे में उस चौराहे पर खड़ा होकर सजा भुगतने को तैयार हूँ |

पाराशर व अग्रवाल ने बताया कि प्रधान्मन्त्री मोदी ने जो वादे किये वो देश की जनता के सामने हैं नोटबंदी के बाद देश के हालात बिगड़ गए हैं, बैंकों में आज भी लम्बी लम्बी कतारें लग रही हैं, बैंकों में आज भी पैसा नहीं है, देश के अधिकाँश एटीएम बंद पड़े हैं, अधिसूचना के मुताबिक घोषित न्यूनतम राशि भी देशवासियों को देने में बैंक आज भी सक्षम नहीं है, व्यापार ठप्प हो गया है, आरबीआई और बैंकों की साख खतरे में है, फैक्टरी व्यापार – धंधे ठप्प हो रहे हैं, लोग बरोजगार हो रहे हैं, किसान गरीब आम आदमी की हालत खस्ता हो चुकी है, नोटबंदी के पचास दिनों में त्राहीमाम त्राहीमाम मचा दिया है और मोदी जी की घोषणा के मुताबिक मोहलत के 50 दिन पूरे हो चुके हैं | प्रधानमंत्री ने 30 दिसम्बर तक का समय माँगा था जो पूर्ण हो चुका है, जबकि हालात टस से मस नहीं हुए हैं | दोनों कांग्रेसी नेताओं ने पत्र लिखकर सर्वप्रथम स्मार्ट सिटी की घोषणा में जिस तरह से अजमेर का नाम प्राथमिकता से लिया था उसी तर्ज पर प्रधानमन्त्री से कांग्रेसी नेताओं ने अपील की है कि वे अजमेरवासियों को सजा मुकर्रर करने का स्वर्ण अवसर प्रदान करें जो आज तक के इतिहास में प्रधानमन्त्री को सजा देने का जो मौका देशवासियों को मिला है उसे अजमेरवासी खोना नहीं चाहते है | पत्र में प्रधानमंत्री को अपने वायदे के मुताबिक समय व दिनांक अजमेरवासियों को शीघ्र बताने की मांग उन्हें नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ भेजी है |
* प्रधानमंत्री को भेजा पत्र सलग्न है |

विवेक पाराशर विकास अग्रवाल
प्रदेश महासचिव प्रदेश महासचिव
विधि एवं मानवाधिकार विभाग राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फ़ेडरेशन

क्रमांक: 65-2016
दिनांक : 31/12/2016
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देशवासियों का नमस्कार ! नोटबंदी के बाद आप द्वारा गोवा में की गयी जन सभा में नोटबंदी के सम्बन्ध में की गयी व्यवस्था सधारने के लिए 50 दिन मांगे थे और आप ने कहा था कि “30 दिसम्बर तक का मौका आप मुझे दीजिये, अगर 30 दिसम्बर बाद मेरी ओर से कोई कमी रह जाए, मेरी कोई गलती रह जाये, मेरा कोई गलत इरादा निकल जाए तो आप देशवासी जिस चौराहे पर खड़ा करोगे, मैं खड़ा होकर जो देश तय करेगा वह सजा भुगतने को तैयार हूँ” |
आदरणीय मोदी जी, आपने जो वादे किये वो देश की जनता के सामने हैं नोटबंदी के बाद देश के हालात बिगड़ गए हैं, बैंकों में आज भी लम्बी लम्बी कतारें लग रही हैं, बैंकों में आज भी पैसा नहीं है, देश के अधिकाँश एटीएम बंद पड़े हैं, अधिसूचना के मुताबिक घोषित न्यूनतम राशि भी देशवासियों को देने में बैंक आज भी सक्षम नहीं है, व्यापार ठप्प हो गया है, आरबीआई और बैंकों की साख खतरे में है, फैक्टरी व्यापार – धंधे ठप्प हो रहे हैं, लोग बरोजगार हो रहे हैं, किसान गरीब आम आदमी की हालत खस्ता हो चुकी है, नोटबंदी के पचास दिनों में त्राहीमाम त्राहीमाम मचा दिया है और आप की घोषणा के मुताबिक आपकी मोहलत के 50 दिन पूरे हो चुके हैं | आपने 30 दिसम्बर तक का समय माँगा था जो पूर्ण हो चुका है,हालात टस से मस नहीं हुए हैं |
आदरणीय मोदी जी, अब आपको आपका वादा निभाने का वक्त आ गया है | हम अजमेरवासी इस तपो ब्रह्मा की भूमि व ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर के गांधी भवन चौराहे पर आपको आपके वक्तव्य के मुताबिक सजा भुगतने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं | आप यथा शीघ्र दिनांक व समय अजमेरवासियों को बतलाने का कष्ट करें क्योकि आप नोट्बंदी के सन्दर्भ में गोवा की जनसभा में देश वासियों को दिए गए वचन से बंधे हुए हैं और अजमेरवासी इतिहास में पहली बार प्रधानमन्त्री स्वयं के द्वारा की गयी घोषणा के अनुक्रम में देश के प्रधानमन्त्री को सजा देने का मौका चूकना नहीं चाहते और आपके प्यारे देशवासी और अजमेरवासी आपकी सजा मौके पर ही मुकर्रर करने के लिए बेताब हैं | जैसे कि आपने अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के क्रम में अजमेर का नाम देश के चार शहरों में प्राथमिकता से लिया था उसी क्रम में सजा भुगतने के लिए अजमेरवासीयों को ही प्राथमिकता देने की कृपा करें | हालांकि हम समझ सकते हैं कि आपका देश के प्रत्येक चौराहे पर इंतज़ार हो रहा है परन्तु अजमेरवासी यह पहला व सुनहरा मौका नववर्ष पर प्राप्त करना चूकना नहीं चाहते हैं | कृपया शीघ्र गांधी भवन चौराहा अजमेरमें उपस्थित होने का समय व दिनांक बताने की कृपा करें जिसके लिए अजमेरवासी आपके आभारी रहेंगे | नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ |

विवेक पाराशर विकास अग्रवाल
प्रदेश महासचिव प्रदेश महासचिव
विधि एवं मानवाधिकार विभाग राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फ़ेडरेशन

error: Content is protected !!