जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 6 जनवरी को

beawar-samacharब्यावर, 01 जनवरी। जिला कलक्टर अजमेर के निर्देशानुसार आगामी 6 जनवरी 2017 को जवाजा पंचायत समिति सभागार में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया करेंगे।
ज्ञातव्य है कि ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनससुनवाई बैठक हर माह के प्रथम गुरूवार को हुआ करती है लेकिन 5 जनवरी को राजकीय अवकाश होने की वज़ह से अगले कार्यदिवस 6 जनवरी 2017 (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 6.00 बजे तक इसका आयोजन होगा। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुरूप जनसुनवाई में संबंधित विभागों के अधिकारीगण आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। –00–
2 जनवरी को हटाया जाएगा अवैध अतिक्रमण ग्राम सुहावा में
ब्यावर, 01 जनवरी। तहसील ब्यावर के ग्राम सुहावा में अतिक्रमित भूमि से अवैध को 2 जनवरी 2017 को हटाया जाएगा। तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी करके बताया कि नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा के नेतृत्व भू अभिलेख निरीक्षकों व पटवारियों सहित दस सदस्य दल का गठन किया गया है। साथ ही साथ ही पुलिस थानाधिकारी ब्यावर सदर, ग्राम पंचायत सुहावा के सरपंच एवं ग्राम सेवक को आदेश की पालना में अपेक्षित सहयोग देने हेतु सूचित कर दिया गया है। –00–
प्लास्टिक कैरीबैग विक्रय प्रतिबन्धित व्यवसाय करते
पाये जाने पर होगा चालान व नियमानुसार कार्यवाही
ब्यावर, 01जनवरी। नगरपरिषद ब्यावर द्वारा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड हैण्डिलिंग रूल्स 2011 एवं राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 258 की क्रियान्विति हेतु प्लास्टिक कैरीबैग विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। इसके तहत उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यवाहक आयुक्त श्री पीयूष समारिया की ओर से नगरपरिषद क्षेत्रा में कैरीबैग का व्यवसाय करने वाले को चेतावनी दी गई है कि वे कैरीबेग का व्यवसाय बन्द कर देवें, अन्यथा कैरीबैग विक्रेता के विरूद्ध भारत सरकार के राजपत्रा व राजस्थान सरकार के राजपत्रा अनुसार नियमानुसार कार्यवाही व चालान कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस दृष्टि से त्वरित कार्यवाही हेतु जिन अधिकारियों को लगाया है, उनमें तहसीलदार, बीडीओ, नगरपरिषद के राजस्व अधिकारी व सहायक फायर अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी प्लास्टिक कैरीबैग पर नज़र रखेंगे एवं त्वरित कार्यवाही कर उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराएंगे। –00–
सीएलसी में नये सदस्य जोड़ने का विशेष अनुरोध
ब्यावर, 01जनवरी। मानवाधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर को पत्रा प्रेषित कर से अनुरोध किया है कि सीएलसी आम नागरिकों और पुलिस के बीच की कड़ी है जो समन्वय बनाये रखने का कार्य करती है, अतः इसमें समाज के जिम्मेदार, निष्पक्ष व गहरी पेठ रखने वाले सुलझे हुए व्यक्तियों का शामिल किया जाए।
श्री वर्मा ने पत्रा में ब्यावर शहर में कानून व व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजबूत कड़ी के रूप में थानों की सीएलसी के पुनर्गठन की मंशा व्यक्त की है। –00–
शौचालय हेतु देय राशि उठा ली और नहीं कराया निर्माण कार्य तो होगी एफआईआर दर्ज़
ब्यावर, 01 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपरिषद ब्यावर क्षेत्रा में शौचालय निर्माण हेतु देय राशि का अगर किसी व्यक्ति द्वारा भुगतान प्राप्त करने के बावजूद भी यदि घर में शौचालय का निर्माण नहीं करवाया तो प्रशासन द्वारा ऐसे दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवायी जा सकती है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर सिटी श्री सैंगवा ने अपने ब्यावर दौरा के दौरान इस आशय जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि सरकारी धनराशि का दुरूपयोग नहीं हों और शौचालय निर्माण वास्ते ली गई धनराशि का उपयोग भी शौचालय निर्माण हेतु ही होना चाहिए ताकि शहरी क्षेत्रा को पूर्णतः स्वच्छ एवं शौच मुक्त बनाया जा सकें। –00–
गणतंत्रा दिवस से पूर्व वार्ड ओडीएफ कराने पर मिलेंगे विकास हेतु 10 लाख रूपये अतिरिक्त
ब्यावर, 01जनवरी। प्रशासन के निर्देशानुसार जिले में ब्यावर सहित अन्य शहरी क्षेत्रों को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं तत्संबंधी गतिविधियों में तीव्रता आ गई है। इसी क्रम में नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान ने ब्यावर नगरपरिषद क्षेत्रा के वार्ड पार्षदों से अनुरोध किया है कि जनप्रतिनिधि सम्पूर्ण ब्यावर नगरपरिषद क्षेत्रा को 26 जनवरी से पूर्व शौच मुक्त कराने की दिशा में अपेक्षित रचनात्मक सहयोग की भूमिका का निर्वहन करें। नगरपरिषद सभापति श्रीमती चौहान ने कहा कि जो भी पार्षद महानुभव 26 जनवरी 2017 से पूर्व अपने वार्ड को पूर्णतः शौच मुक्त की घोषणा करवा देंगे, उनको चैयरमेन की तरफ से 10 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि वार्ड में विकास कार्य हेतु प्रदान की जाएगी। –00–
ब्यावर शहर को शौच मुक्त कराने में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक करें सकारात्मक सहयोग
ब्यावर, 01 जनवरी। आयुक्त नगरपरिषद एवं उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया ने ब्यावर नगरपरिषद के समस्त पार्षद बन्धुओं, जनप्रतिनधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं जागरूक नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन की मंशानुरूप ब्यावर शहरी क्षेत्रा के समस्त वार्डां को आगामी गणतंत्रा दिवस से पूर्व शत-प्रतिशत शौच मुक्त घोषित कराने के लिए समन्वित रूख अपनाते हुए सकारात्मक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ तथा साफ-सुथरा एवं पूर्णतः शौच मुक्त कराने का लक्ष्य सभी के सामूहिक एवं समन्वित प्रयासों से अर्जित किया जा सकता है। श्री पीयूष समारिया ने यह भी बताया कि ब्यावर नगर परिषद क्षेत्रा को गणतंत्रा दिवस पूर्व खुले में शौच से मुक्त कराने हेतु सम्पूर्ण क्षेत्रा को 9 भागों में विभक्त कर उनमें एक-एक प्रभारी अधिकारी तथा नगरपरिषद के एक जिम्मेदार अधिकारी को पर्यवेक्षक नियुक्त गया है। –00–
मतदान केन्द्रों पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
ब्यावर, 01 जनवरी। जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर आगामी 25 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार के अनुसार जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे से नए मतदाताओं का स्वागत करके मतदाता दिवस मनाया जाएगा। साथ ही नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्रों का वितरण बूथ लेेेेेेवल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।–00–
गृह कर व नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर विशेष छूट
ब्यावर, 01 जनवरी। नगरपरिषद ब्यावर द्वारा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 107(4) के अन्तर्गत गृह कर एवं नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर मूल राशि एवं शास्ति पर 31 मार्च 2017 तक विशेष छूट प्रदान की जा रही है। उक्त जानकारी नगरपरिषद आयुक्त श्री पीयूष समारिया ने दी। –00–
राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस 2 स्तर
दिवसीय विशेष शिविर के तहत हो रहे अनेक कार्यक्रम
ब्यावर,01जनवरी। राजकीय जैन गुरूकुल सीनियर स्कूल में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। शिविराधिपति एवं प्रधानाचार्य प्रेमस्वरूप शर्मा के अनुसार इसी क्रम में शनिवार को प्रथम सत्रा में कार्यक्रम अधिकारी एम.एल.फुलवारी ने वैदिक दवाओं एवं वनस्पतियों तथा पेड़-पौधों से होने वाले फायदों के बारे एवं द्वितीय सत्रा में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक तारासिंह ने व्यायाम, आसन, प्राणयाम, योगाभ्यास से संबंधित प्रेक्टिकल एक्टिविटीज का प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य को बेहतर व रोगविहीन बनाने की दिशा में सार्थकता प्रतिपादित की। जबकि तृतीय सत्रा में टीकमचन्द सिंगाड़िया ने ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ’पर वार्ता एवं चतुर्थ सत्रान्तर्गत ’ खेल खिलाए नमस्तेजी ’ के माध्यम से स्वस्थ मनोरंजन कराकर संभागी छात्रों को लाभान्वित किया गया। –00–

error: Content is protected !!