गणपति विसर्जन के मामले में दोनों पक्षों में आम सहमती बनने के बाद मंगलवार को सरवाड़ खुल गया | कल दोनों पक्षों की बैठक में प्रशासन की मध्यस्थता के कारण समस्या का हल निकल गया था |उस बैठक में गणपति विसर्जन गोपाल बावड़ी में करने की बात को लेकर आम सहमति बन गई थी,जिसके चलते हिन्दू समुदाय ने बंद का आव्हान वापस ले लिया |
-उज्ज्वल जैन