जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 25वां यूरोलोजी शिविर 9 जनवरी से

JLN 450अजमेर, 06 जनवरी। संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सोमवार 9 जनवरी से 25वां यूरोलोजी शिविर आयोजित किया जाएगा। चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा ने बताया कि परम श्रद्धेय स्वामी हृदयारामजी एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा व जीव सेवा समिति के सहयोग से आयोजित होने वाले इस शिविर का उद्घाटन शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी प्रातः 9 बजे करेंगे।
जीव सेवा समिति के सचिव श्री जगदीश वच्छानी ने बताया कि रोगियों की जांच प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग के आचर्य डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू करेंगे। आॅपरेशन योग्य पाए जाने वाले अधिक से अधिक 110 रोगियों को भर्ती कर लिया जाएगा। जिनकी खून, पेशाब की जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी, इसीजी आदि निःशुल्क किया जाएगा। रोगियों के आॅपरेशन अमरीका के विश्वप्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी स्थानीय यूरोलोजिस्ट डाॅ. रोहित अजमेरा तथा डाॅ. सुनील गोखरू के साथ मिलकर करेंगे। शिविर के दौरान भीर्ती रोगियों के लिए भोजन, दवा, आॅपरेशन, आवास की समस्त व्यवस्थाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के आयोजन में दीपमाला पगारानी चिकित्सालय एवं दयाल वीना डायग्नोसिस सेन्टर का सहयोग प्राप्त हो रहा है। डाॅ. पी.सी.वर्मा ने सभी बीपीएल कार्डधारियों, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना कार्डधारक, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग तथा पेंशनर्स आदि से आग्रह किया है कि वे अपने साथ उचित दस्तावेज तथा डायरी लावें जिससे कि उन्हे सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा सके।

error: Content is protected !!