देवनानी जी ने ‘षुभदा’ के विषेश बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

DSC03724DSC03762‘षुभदा’ स्पेषल स्कूल, बी. के. कौल नगर में आज षिक्षा राज्यमन्त्री श्री वासुदेव देवनानी ने अपना जन्म दिवस विषेश बच्चों के साथ मनाया।
इस अवसर पर ‘षुभदा’ स्पेषल स्कूल के विषेश बच्चों के साथ श्री वासुदेव देवनानी जी ने केक काटा और अपने जन्मदिवस की खुषियाँ इन विषेश बच्चों के साथ साझा की। श्री देवनानी जी की ओर से विषेश बच्चों के लिए पाव भाजी के नाष्ते की व्यवस्था की गई। साथ ही श्री वासुदेव देवनानी जी ने ‘षुभदा’ स्पेषल स्कूल का अवलोकन किया और ‘षुभदा’ संस्था की ओर से इस दिषा में किये जा रहे कार्यो व प्रयासों की प्रषंसा की।
इस अवसर पर, पार्शद महेन्द्र जैन मित्तल,कुन्दन वैश्णव, चन्द्रेष संाखला, रमेष सोनी,पुनित लौगानी,ललित केसवानी उपस्थित थे
‘षुभदा’ संस्था का हमेषा ऐसा प्रयास रहा है कि ऐसे गणमान्य व सामन्य जन भी अपने जन्मदिवस या अन्य खुषियांे के पल इन विषेश बच्चों के साथ साझा करें, ताकि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विषेश बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडने में मदद मिल सके और यह विषेश बच्चे भी सामान्य जीवन जीने की दिषा में अग्रसर हो सकें।
संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने श्री देवनानी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744

error: Content is protected !!