अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दी चेतावनी

सरवाड़ |अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रोडवेज चालको के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है|परिषद् ने बस चालको को बस, बस स्टैंड लाने की मांग को लेकर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है |परिषद् के नगर अध्यक्ष उज्जवल जैन ने बताया की कई दिनों से बस चालक बस को बस स्टैंड न लाकर चमन चौराहा से ही सीधे ले जाते है , जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों  का सामना करना पड़ता है |यदि तीन दिनों के भीतर इस समस्या का हल नहीं निकला गया तो परिषद् द्वारा जबरन कार्यवाही  कर बसों को अन्दर लाना पड़ेगा |इस संबध में कई बार प्रशासन एवम क्षेत्रीय विधायक रघु शर्मा को अवगत कराया गया लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला नहीं गया | शहरवासियो ने भी इस कार्यवाही में परिषद् का साथ देने का वादा किया है |

-उज्ज्वल जैन

error: Content is protected !!