प्रो. जाट ने सुने ग्रामीणों के अभाव अभियोग

सरवाड़, राज्य के पूर्व जल संसाधन मंत्री एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट ने सोमवार को खीरियां, गोयला, सरवाड़ आदि गांवो का दौरा कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने तथा ग्रामीणों ने प्रो. जाट का ढ़ोल-ढ़माको के साथ एवं साफे बन्धाकर भव्य स्वागत किया । ग्रामीणो ने प्रो. जाट को गांवो में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के सन्दर्भ में अलग-अलग ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की इस पर प्रो. जाट ने जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का आष्वासन दिया । प्रो. जाट ने कहा कि केन्द्र में सत्ता रूढ़ युपीए सरकार की उल्टी गिनती षुरू हो चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी व उनके गठबन्धन दलो का राज्य व देष की जनता सुपड़ा साफ कर भाजपा को सत्ता सौपने के लिए आतुर है और राजस्थान में अगली मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ही बनेगी । प्रो. जाट के साथ वरिश्ठ नेता भंवरसिंह राठौड़, षिवराज वैश्णव, सीआर भगवानदत्त षर्मा, दिनेष तोतला, युवा नेता रमेष कुमार सोनी, रंगलाल जाट, रतन दुलथानिया, गिरधारी लाल चोयल, पूर्व सरपंच गजमल चौधरी सहित अनेक नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे ।
-उज्ज्वल जैन

error: Content is protected !!