अजमेर। आईओसीएल के सहायक प्रबंधक विजय मीणा को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उसने भीलवाड़ा के गंगापुर स्थित कमल गैस एजेंसी के संचालक सुरेश चौधरी से नियमित गैस सप्लाई और बेवजह परेशान न करने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। 2 लाख अभी और 3 लाख अगले सप्ताह देने की बात तय हो गयी। फरियादी सुरेश चौधरी ने एसीडी को मामले की जानकारी दी और फिर एसीडी ने सत्यता का पता लगा कर आरोपी मीणा को नोटों सहित ट्रैस कर लिया।

ऐसे कई अधिकारी है सब पर कार्यवाही की जरूरत है