संगठन के अध्यक्ष विजय जैन के मुताबिक बुधवार नोटबंदी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस द्वारा जयपुर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के प्रांतिय मुख्यालय के समक्ष 18 जनवरी को सुबह 11 बजे धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। नोटबंदी को लेकर किए जाने वाले इस प्रदर्शन को नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेष कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट करेंगे। प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी आरबीआई अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपेगी इस प्रदर्शन के माध्यम से नोटबंदी से अभी तक कितनी मौत हुई कितने लोगों को मुआवजा नहीं दिया गया, उन सभी मुद्दों पर प्रदर्शन होगा। प्रदेष कांग्रेस के धरने मे शामिल होने अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में अजमेर शहर के कांग्रेसजनों में ब्लाॅक अध्यक्ष, जिला कांर्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित अग्रीम संगठन जयपुर बुधवार को सुबह जयपुर के लिये रवाना होंगे।
