अधिकारी एंव जनप्रतिनिधी करें आम जन के लिए कार्य -प्रो.देवनानी
अजमेर 18 जनवरी। अप्रेल 2017 से आधार कार्ड धारक श्रमिकों को ही महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। जिले के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को आम जन की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए।
शिक्षा एंव पंचायतराज मंत्राी प्रो.वासुदेव देवनानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों को क्षेत्रा की बराबर चिंता करते हुए अपना मानकर कार्य करना चाहिए। इसी प्रकार अधिकारियों को भी औपचारिकता के स्थान पर जन सामान्य के लाभ के लिए सकारात्मक कार्य करना चाहिए। जन हित में आगे बढकर कार्य करने से सरकारी योजनाओं की पहुुंच जरूरतमंद व्यक्ति तक हो जाती है। सरकार द्वारा उपलब्ध करवाये गए बजट का अधिकतम उपयोग निर्धारित समयावधि में किया जाना चाहिए। अधिकारियों को चाहिए कि समपूर्ण कार्य के विभिन्न चरण निर्धारित करके प्रत्येक तीन माह में उसकी समीक्षा की जानी चाहिए। अजमेर की जिला परिषद तथा प्रशानिक तंत्रा जनता को सकारात्मक परिणाम देने वाली बनना चाहिए। सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढने से जरूरतमंद व्यक्ति तक इसका लाभ पहंुचना सुनिश्चित हो पाएगा। जन प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये प्रस्तावों पर संबंधित विभागों द्वारा त्वरित क्रियान्वित की जानी चाहिए।
जिला प्रमुख सुश्री बन्दना नोगिया के अध्यता में बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि अप्रेल 2017 के पश्चात महात्मा गांधी नरेगा में कार्य करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक होगा। साथ ही मजदूरी का भुगतान आधार नम्बर से जुडें हुए बैंक खाते मे ही स्थानान्तरित किया जाएगा। बैंक खाता कोर बैंकिग सेवा युक्त बैंक की शाखा में होना चाहिए। मजदूरी के बाकाया भुगतान को पंचायत समिति के माध्यम से करवाने के लिए उच्च स्तर से प्रयास किये जाऐगें।
उन्होंने कहा कि वार्षिक कार्ययोजना के प्रस्ताव बनाने से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जानी चाहिए। ग्रामीण विकास के लिए समाज के सभी वर्गो का सहयोग अपेक्षित है ग्राम सभाओं के दौरान क्षेत्रा के विकास से जुडे कार्याें में समस्त जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक है।
इस अवसर पर उपजिला प्रमुख श्री टीकम चैधरी, समस्त प्रधान, जिला परिषद सदस्य शमशेर सिंह रावत, रामधन नुवाद, दिनेश प्रजापत, मुकेश कंवर, संतोष गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।
