पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर

बड़कोचरा एवं लोटियाना में आयोजित हुए शिविर में ग्रामीण लाभान्वित
1ब्यावर, 20 जनवरी। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार हर शुक्रवार को शिविर आयोजित कर आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़कोचरा एवं लोटियाना में आयोजित शिविर में जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए। शिविरों में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर लगाकर ग्रामीणों को राहत दी गई, इस अवसर पर प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत, उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया स्थानीय सरपंच श्रीमती मीरां चौहान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया एवं ग्रामीणों को शिविर का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी। विभागीय तहसीलदार योगेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों की टीमे मुस्तैदी के साथ शिविर में ग्रामीणों को लाभान्वित कराने में जुटी रही।
बड़कोचरा के शिविर में हुए अनेक कार्य
विकास अधिकारी अनुसार ग्राम पंचायत बड़कोचरा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत 5 कार्य 12 लाख रूपये एवं 5वें राज्य वित्त आयोग के तहत 3 कार्य 6.7 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 35 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी, 15 नामान्तरणकरणों की तस्दीकी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 11 हैण्डपम्प मरम्मत, 5 जन्म प्रमाण, 4 मृत्यु प्रमाण पत्रा, 12 नो-ड्यूज प्रमाण पत्रा, 7 टन ठोस कचरे का निस्तारण, 202 ओपीडी रोगियों का इलाज किया, 1 दिव्यांग प्रमाण पत्रा ज़ारी, 66 हीमोग्लोबिन जांचें, 93 बीपी, 60 बल्डशुगर तथा 47 मलेरियां जांचें की गई, तथा आयुर्वेद टीम द्वारा 260 को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी व 120 को परामर्श, 91 का पंचकर्म उपचार, 280 को औषधीय पौधों संबंधी जानकारी दीगई, 5 फव्वारा संयंत्रा संबंधी आवेदन स्वीकृत किये, 120 पशुओं का टीकाकरण व 125 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 36बीमा प्रस्ताव तैयार हुए, विद्युत निगम द्वारा ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 13 प्रकरण निस्तारित, मुख्यमंत्रा विद्युत सुधार योजना के तहत 9 प्रकरण निस्तारित, नये 14 कनेक्शन ज़ारी करने के साथही अन्य 57 विद्युत प्रकरणों का निस्तारण, 182 को भामाशाह योजना संबंधी जानकारी दी, पालनहार योजना के 2 आवेदन ऑनलाईन सम्प्रेषित, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 18 वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति, 1 विधवा पेंशन व 3 विशेष योग्यजन पेंशन स्वीकृतियां ज़ारी की गई। आंगनबाड़ी केन्द्र 50 यूनीफार्म की प्राप्ति हुई, 7 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन व 4 कार्डां का नवीनकरण किये जाने के साथ ही राज्य सरकार हितकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्य किये जाकर ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई।
लोटियाना के शिविर में भी कई कार्य
विकास अधिकारी अनुसार ग्राम पंचायत लोटियाना में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत 2 कार्य 10 लाख रूपये एवं 5वें राज्य वित्त आयोग के तहत 2 कार्य 6.50 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। राजस्व विभाग द्वारा 27 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी, 22 नामान्तरणकरण किये, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 6 हैण्डपम्प मरम्मत, 3 जन्म प्रमाण व 1 मृत्यु प्रमाण पत्रा जारी हुए, 5 टन ठोस कचरे का निस्तारण, 138 ओपीडी रोगियों का इलाज किया, 125 हीमोग्लोबिन जांचें, 125 बीपी, 125 बल्डशुगर तथा 40 मलेरियां जांचें की गई, तथा आयुर्वेद टीम द्वारा 475 को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी व 85 को परामर्श, 90 का प्राकृतिक चिकित्सा व आंचल प्रसूता संबंधी उपचार की जानकारी, 10 को औषधीय पौधों संबंधी जानकारी दीगई, 5 फव्वारा संयंत्रा संबंधी आवेदन स्वीकृत किये, 25 मिट्टी जांच नमूने लिये, 50 पशुओं का टीकाकरण व 200 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 54बीमा प्रस्ताव तैयार हुए, विद्युत निगम द्वारा ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 12 प्रकरण निस्तारित, मुख्यमंत्रा विद्युत सुधार योजना के तहत 16 प्रकरण निस्तारित, नये 8 कनेक्शन ज़ारी करने के साथही अन्य 120 विद्युत प्रकरणों का निस्तारण, 342 को भामाशाह योजना संबंधी जानकारी दी, 10 पौधों का रोपण, पालनहार योजना के 5 आवेदन प्राप्त, सामाजिक सुरक्षा के तहत 18 वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति, 9 विधवा पेंशन , 1 विशेष योग्यजन पेंशन की स्वीकृति ज़ारी हुई। आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु 100 यूनीफार्म एवं 60 खिलौनों की प्राप्ति हुई, 20 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, पंचायत हलके में सड़क संबंधी 3 शिकायतें प्राप्त की गई, 1 आवेदन डिजीटलाइज्ड राशन कार्ड हेतु, 85 आवेदन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नये नाम जुड़वाने के तथा एनएफएसए संबंधित 1624 राशन कार्डा की सीडिंग किये जाने के साथ ही राज्य सरकार हितकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्य किये जाकर ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई। –00–
स्वच्छ भारत मिशन के तहत
ब्यावर नगरीय क्षेत्रा में स्वच्छता दूत नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
ब्यावर, 20 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ब्यावर नगरीय क्षेत्रा में स्वच्छता दूत की नियुक्ति की जानी है। स्वच्छता दूत नगरीय क्षेत्रामें स्वच्छ भारत मिशन के संदेशों को जनता में प्रचार-प्रसार व जागरूकता पैदा करने संबंधी कार्य करेंगे।
नगर परिषद आयुक्त पीयूष समारिया के अनुसार उक्त प्रयोजन से नगरपरिषद द्वारा ब्यावर शहर के सम्मानीय भामाशाह, नागरिकों, विभिन्न सामाजिक व आर्थिक संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आवेदनपत्रा सादे कागज पर आमंत्रित हैं जो 24 जनवरी 2017 तक परिषद के जन स्वास्थ्य अनुभाग में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। आयुक्त श्री समारिया ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जाकर 26 जनवरी 2017 तक स्वच्छता दूत की नियुक्त की जाएगी। –00–
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 21 जनवरी को 6 घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर,20 जनवरी। नवीन विद्युत लाइनों के विस्तार एवं विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण 33 केवी छावनी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में 21 जनवरी प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी प्रथम के अनुसार ब्यावर शहर में राजकीय चिकित्सालय, नवरंग नगर, चम्पानगर, भगत चौराहा, स्टेशन रोड़, सेन्दड़ा रोड़, पाली बाजार, पांचबत्ती, महावीर बाजार, बिचड़ली मौहल्ला, शाहपुरा मौहल्ला, कॉलेज रोड़, प्रताप नगर, प्रेम नगर, जमालपुरा, चांग चितार रोड़, पुष्करगंज, किशनगंज, फतेहपुरिया दौयम, सोमानीनगर, कोर्ट कम्पाउण्ड, चर्च रोड़, नगरपरिषद मार्ग, सरावगी मौहल्ला, डिग्गी मौहल्ला, लौहरान चौपड़, मिशन कम्पाउण्ड, चांगगेट अन्दर व बाहर तथा 33/11 क.ेवी. जीएसएस छावनी से जुड़ी समस्त विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।–00–

error: Content is protected !!