राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के लिए टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

beawar-samacharब्यावर,23 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने कहा कि ब्यावर शहरी क्षेत्रा एवं जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा में सजगता के साथ समंवित प्रयास करते हुए 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाएं। श्री समारिया आज ब्यावर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित सभागार में उपखण्ड स्तरीय पल्सपोलियो टास्क फोर्स बैठक में उपस्थित चिकित्साधिकारियों सहित विद्युत, महिला व बालविकास, शिक्षा, परिवहन आदि विभागीय अधिकारियों अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
पल्सपोलियो टास्क फोर्स में उपखण्ड अधिकारी ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान से संबंधित विभाग लक्ष्य, बूथ कार्यक्रम, प्रशिक्षण व्यवस्था, मोबाईल टीम, वैक्सीन कोल्ड चैन मेन्टेन, प्रचार-प्रसार, वाहन व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की तथा कार्यक्रम के तहत क्षेत्रा में 0 से 5 वर्ष तक समस्त बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर ब्यावर शहरी क्षेत्रा के संबंध में डॉ. पी.एम.बोहरा तथा जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा के संबंध में प्रोग्राम मैनेजर वाजिद अख्तर ने पल्स पोजिलया अभियान की क्रियान्विति को लेकर की जारही व्यवस्थाओं के बारे में उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया। उर्न्होने बताया कि अभियान के शुरू होने से एक दिन पहले क्षेत्रा में पल्सपोलियो अभियान के प्रति आम जागरूकता हेतु रैली आयोजन किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने हेतु ब्यावर शहरी क्षेत्रा में 97 बूथ, शहर के चारों दरवाजों , बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन सहित 7 ट्रांजिस्ट बूथ, 2 मोबाईल टीम की व्यवस्था रहेगी, परिवहन की ओर से वाहन की समुचित व्यवस्था मुहैया करवायी जाएगी, ट्रांजिस्ट बूथों के लिए नगरपरिषद द्वारा निर्देशानुसार टेन्ट व फर्नीचर की व्यवस्था रहेगी, बस स्टेण्ड पर यात्रियों के बच्चों को अभियान में पल्स पोलियो की खुराक पिलाने संबंधी उद्घोषणा रहेगी। इसी तरह ग्रामीण अंचल में अभियान के तहत 144 बूथ स्थापित रहेंगे, टॉडगढ़ क्षेत्रा में विद्युत संबंधी समस्या निवारण हेतु सहायक अभियन्ता विद्युत वितरण जवाजा को जरूरी कार्यवाही पर बल दिया गया। अभियान के मध्यनजर निर्देशानुरूप महिला बालविकास की कार्यकर्ताएं, राजस्व विभाग के पटवारी/ भूअभिलेख निरीक्षक वांछित कार्यवाही में सहयोग देंगे तथा जवाजा बीईईओ द्वारा बूथ वाले शिक्षा संस्थान यथा समय खुली रखवाई जाकर छात्रा-बुलावा टोलियां गठन सहित अन्य सकारात्मक सहयोग दिलवाने सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में अभियान में विशेष सहयोग देने वाले विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु एनजीओ जनचेतना मंच के पदाधिकारी महेन्द्र बोहरा ने रचनात्मक सहयोग केलिए आश्वस्त किया। इसी तरह अभियान के दृष्टिगत विद्युत निगम सुचारू विद्युत सप्लाई रखी जाएगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत बच्चों को पोलियो वैक्सीन का सेवन कराने का समय प्रथम दिन पोलियो रविवार को बूथों पर प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक का जबकि दूसरे व तीसरे दिन प्रातः 8 से सायं 5 बजे का समय रहेगा।

साथ ही अभियान की सफलता हेतु ग्रामीण क्षेत्रा में जवाजा में जबकि शहरी क्षेत्रा में एकेएच में पल्सपोलियो नियन्त्राण कक्ष का संचालन किया जाएगा। बैठक में विद्युत निगम, नगरपरिषद, परिवहन, शिक्षा, महिला व बालविकास सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे तथा उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुरूप पल्सपोलियो अभियान को सफल बनाने का भरोसा दिलाया। –00–
वैक्सीनेटरों को पल्स पोलियो प्रशिक्षण 23 से 28 जनवरी तक
ब्यावर,23 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का प्रथम चरण 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा जिसमें 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो खुराक का सेवन कराया जाएगा। शहरी क्षेत्रा में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को 23 जनवरी से 28 जनवरी तक लेक्चर हॉल,एमसीएच विंग एकेएच ब्यावर में अथवा ट्रेनिंग सेन्टर ब्यावर में डॉ.पीएम बोहरा, डॉ.मनोज शर्मा एवं डॉ. वीरेन्द्र रावत द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
पीएमओ ने बताया कि तय कार्यक्रमानुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा के पल्स पोलियो बूथ सं.1 से 20 हेतु कार्मिकों को 23 जनवरी को, बूथ सं.21 से 40 एवं रूपरजत नर्सिंग स्कूल के स्टूडेन्ट्स हेतु 24 जनवरी को, बूथ सं.41 से 60 एवं पूजा नर्सिंग स्कूल के स्टूडेन्ट्स हेतु 25 जनवरी को, बूथ सं.61 से 80 हेतु 27 जनवरी को तथा बूथ सं. 81 से 101 हेतु लगाये गए वैक्सीनेटरों व सुपरवाइजरों को 28 जनवरी को आवश्ययक पल्स पोलियो प्रशिक्षण दिया जायगा। –00–
शहरवासियों के हितार्थ भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी योजनाओं संबंधी समस्या निवारण शिविर
ब्यावर,23 जनवरी। शहरवासियों के हितार्थ नगर परिषद ब्यावर सभा भवन में 23 जनवरी व 24 जनवरी को शिविर आयोजित करके भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी राजकीय योजनाओं के नकद एवं गैर नकद लाभ से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।
आयुक्त नगर परिषद पीयूष समारिया ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस शिविर में शहरवासी भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी राजकीय योजनाओं के नकद एवं गैर नकद लाभ जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बीपीएल तथा सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन की पात्राता आदि से संबंधित समस्याओं का निवारण हेतु आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। –00–
सैदरिया में पत्थर नीलामी 24 जनवरी को
ब्यावर,23 जनवरी। ग्राम सैदरिया के खसरा नं. 1117/3 से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही संबंधित पत्थर-नीलामी गत 12 जनवरी को राजस्व टीम द्वारा की जानी थी लेकिन मौके पर नीलामी हेतु कोई भी बोलीकर्ता उपस्थित नहीं हुआ। इसके फलस्वरूप उक्त पत्थर-नीलामी की कार्यवाही तहसीलदार के आदेशानुसार राजस्व टीम द्वारा मौके पर जाकर आगामी 24 जनवरी को अंजाम देगी।
तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने बताया कि हलका पटवारी सैदरिया एवं संबंधित भू-अभिलेख निरीक्षक को नियत तिथि को पत्थर नीलामी कार्यवाही अंजाम देने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए सिटी थानाधिकारी को भी सूचित किया गया है।–00–

ब्यावर परिक्षेत्रा के 121 विद्यालयों हेतु
बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा सामग्री वितरण जारी
ब्यावर,23 जनवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा सामग्री राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर से वितरित की जा रही है। पटेल विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार ब्यावर परिक्षेत्रा के 121 विद्यालय इस वितरण केन्द्र से विद्यालय समय में प्रातः 10 से अपराह्न 3 बजे के मध्य बोर्ड परीक्षा प्रभारी गुरूशरण गोयल से प्राप्त कर सकते हैं। –00–

error: Content is protected !!