अजमेर, 24 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई के निर्देशानुसार विद्युत चोरी निरोधक सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत 23 जनवरी को विभिन्न वृत्तांे के 37 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 34 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 6 लाख 91 हजार रूपए क वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 23 जनवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर बिजली चोरी पकडते हुए 2 लाख 80 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा में 6 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 85 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर में एक स्थान पर जांच कर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 10 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ में 7 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा में एक स्थान पर जांच कर बिजली चोरी पकड़ते हुए 12 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए 22 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। उदयपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर 7 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 52 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही 18 विद्युत कनेक्शन भी काटे गए।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 28 को
अजमेर, 24 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार 28 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।