अजमेर, 25 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई के निर्देशानुसार विद्युत चोरी निरोधक सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत 24 जनवरी को विभिन्न वृत्तांे के 67 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 62 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 16 लाख 76 हजार रूपए क वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 24 जनवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर 7 स्थानों पर बिजली चोरी पकडते हुए 2 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ में 18 स्थानों पर जांच कर 16 स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए 5 लाख 75 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ में 3 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए 32 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद में 18 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए एक लाख 71 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। उदयपुर वृत्त में 15 स्थानों पर जांच कर 13 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 5 लाख 98 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही 35 विद्युत कनेक्शन भी काटे गए।
—000—
निगम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक झण्डारोहण करेंगे
अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचशील, माकड़वाली रोड़ स्थित काॅरपोरेट कार्यालय पर गुरूवार 26 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई द्वारा झण्डारोहण किया जाएगा।
निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।