ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर बांटे गए तिरंगे

IMG_2757अजमेर गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बुधवार को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर देशभक्ति से जुड़ा एक प्रभावी आंदोलन हुआ। मुस्लिम संगठनों की पहल पर हुए इस समारोह में तिरंगे झण्डे वितरित किए गए। दरगाह के आसपास रहने वालों और दरगाह में जियारत के लिए आए मुस्लिमों ने बड़ी शान से झण्डे को लगाया। चूंकि दरगाह में दिन भर जायरीन का तांता लगा रहता है इसलिए बड़ी संख्या में झण्डों का वितरण हुआ। दरगाह क्षेत्र का पूरा माहौल देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया। उपस्थित लोगों ने देशभक्ति के नारे भी लगाए। ऐसे समारोह में लोगों ने देशभक्ति का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम के संयोजक हाजी महमूद खान ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा वितरण कार्यक्रम लोगों में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने के लिए किया गया। स्थानीय लोगों के साथ-साथ जायरीन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर तिरंगों को ग्रहण किया और संकल्प लिया कि देश के लिए तन-मन-धन से तैयार रहेंगे तथा जब भी जरूरत पड़ी तो देशहित में अपने प्राणों की भी आहुति देने से पीछे नहीं हटेंगे। तिरंगा वितरण कार्यक्रम में मौलाना अय्यूब कासमी, एस पी मित्तल, दरगाह थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह, पीर नफीस मियां चिश्ती, शब्बीर खान, दरगाह के सहायक नाजिम डॉ मोहम्मद आदिल,सेवानिवृत्त एएसपी जयसिंह, नूर मोहम्मद ,राजेश चौरसिया, रुस्तम अली गोसी ,नज़ीर क़ादरी ,सरदार हरभजन सिह ,दिलीप सामनानी ,पूर्व पार्षद अश्वनी सैनी ,सोनू मूलचन्दानी , सैयद बब्बर अली ,मुबारक खान ,अम्र सिह ,फखरुद्दीन शाह ,अल्ताफ ,अहमद,अंजुमन सदस्य मुसविर चिश्ती, आलेबदर, सलमान खान, मनीष चौरसिया, हाजी चांद खां, रज्जाक भाटी, हुमायुं खान, कुतुब चिश्ती, आरिफ हुसैन, अहमद पहलवान, मोहसिन खान, फैसल सिद्दीकी, एहसान सुल्तानी आदि मौजूद थे।इस कार्यक्रम में सभी धर्मो के लोगो ने वे विभिन सामाजिक संगठनों ने दरगाह के निज़ाम गेट से तिरंगा रैली निकाली रैली में मेरे ख्वाजा का भारत जिन्दाबाद एव भारत माता की जय के नारो से दरगाह बाजार गूंज उठा

error: Content is protected !!