उपखण्ड स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह संबंधी कार्यक्रम निर्धारित

beawar-samacharब्यावर, 25 जनवरी। उपखण्ड स्तर पर ब्यावर के मिशन ग्राउण्ड पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह संबंधी कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस आयोजन से पूर्व प्रातः 8 बजे नगर में विभिन्न कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों व संगठनों के भवनां पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
तय कार्यक्रमानुसार मिशन ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले गणतंत्रा दिवस समारोह संबंधी मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद 9.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 9.20 बजे मार्चपास्ट एवं सलामी, 9.35 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन, 9.50 बजे छात्रा-छात्राओं द्वारा सामूहिक वन्दे मातरम् एवं व्यायाम प्रदर्शन, 10.00 बजे सामूहिक राष्ट्रभक्ति गान होगा। प्रातः 10.10 बजे कंचनदेवी जैन उमावि ब्यावर द्वारा सामूहिक नृत्य, 10.20 बजे राजकीय बालिका उमावि छावनी द्वारा सामूहिक नृत्य, 10.30 बजे पीआरजे ज्ञानजया विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य एवं घुड़सवारी प्रदर्शन, प्रातः 10.40 बजे पुरूस्कार वितरण, 10.50 बजे नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव, 11.00 बजे डीपीएस सीनियर स्कूल विजयनगर रोड़ द्वारा सामूहिक नृत्य, 11.10 बजे ईमानुएल मिशन सैकण्ड्री स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य, 11.20 बजे संजय गहलोत कला मण्डल ब्यावर द्वारा एकल गायन कोरस के बाद प्रातः 11.30 बजे विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन होगा तथा प्रातः 11.40 बजे राष्ट्रगान के साथ मुख्य समारोह का समापन होगा।–00–
पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं बालिका सुरक्षा को लेकर हुए अनेक कार्यक्रम
ब्यावर, 25 जनवरी। खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक वाजिद अख्तर द्वारा एसएमएस नर्सिंग कॉलेज में बेटी बचाओ, भ्रूण हत्या एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट पर व्याख्यान दिया गया तथा बालिकोत्थान हेतु निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जवाजा में 1 से 5 वर्ष तक की स्वस्थ बेबी प्रतियोगिता करवायी गई, जिसके तहत बालिकाओं के स्वास्थ्य, वनज, टीकाकरण व अन्य पैमानों को जांचा गया तथा इस स्वास्थ्य परीक्षण में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार डॉ.विरेन्ची आचार्य द्वारा दिए गए।
खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक श्री अख्तर ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, देश में ग्राम स्तर पर बेटियों के लिए बेहतर वातावरण तैयार करने, उनके स्वास्थ्य, शैक्षणिक व सामाजिक परिप्रेक्ष्य को उन्नत बनाने और सर्वप्रथम उन्हें जन्म से पूर्व मौत से बचाने के बारे में मंथन किया गया। पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि कार्यक्रमों का आयोजन करके विशेषकर बालिका प्रोत्साहन वाली योजनाओं जैसे मुख्यमंत्रा राजश्री योजना, बालिका सम्बल योजना, मुखबिर प्रोत्साहन योजना इत्यादि का प्रचार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएससी) जवाजा पर स्वस्थ बालिका शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।–00–
वैक्सीन डिपो पर कोल्डचैन मेनटेन हेतु विद्युत सप्लाई रहेगी नियमित
ब्यावर, 25 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने राष्ट्रीय पल्सपोलियो अभियान के प्रथम चरण के मध्यनजर वैक्सीन डिपो ब्यावर तथा जवाजा ब्लॉक के अन्तर्गत वैक्सीन डिपो जवाजा, किशनपुरा, राजियावास, बड़ाखेड़ा एवं टॉडगढ़ में वैक्सीन कोल्ड चैन मैनटेन की दृष्टि से 27 जनवरी से 31 जनवरी तक विद्युत सप्लाई नियमित रखने संबंधी आवश्यक निर्देश विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को प्रदान किए हैं। इस आशय की जानकारी एकेएच ब्यावर के पल्स पोलियो प्रभारी अधिकारी डॉ. पी.एम.बोहरा एवं जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा के प्रभारी अधिकारी बीसीएमओ जवाजा ने दी।–00–
पोलियो बूथ वाले विद्यालय रविवार 29 जनवरी को रहेंगे खुले
ब्यावर, 25 जनवरी। रविवार 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को दृष्टिगत रखते हुए पोलियो बूथ स्थल वाले सभी विद्यालय खुले रहेंगे तथा पोलियो वैक्सीन का सेवन कराने के उद्देश्य से नन्हें बच्चों को प्रत्येक बूथ पर लाने के लिए संस्थान प्रधान द्वारा 10 बडे़ बच्चों की बुलावा टोली भी गठित कराते हुए अभियान में सहयोग दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
पल्स पोलियो टास्क फोर्स बैठक में हुए निर्णय की अनुपालना में बीसीएमओ जवाजा द्वारा बीईईओ जवाजा को सूचित किया गया है। इसपर कार्यवाही करते हुए बीईईओ जवाजा शशीकान्त मिश्रा द्वारा क्षेत्राधीन संस्थाप्रधानों को बूथ स्थल वाले विद्यालयों को 29 जनवरी पोलियो रविवार दिवस पर खुला रखते हुए अपेक्षित सहयोग हेतु पाबंद किया गया हैं।
पल्स पोलियो हेतु जगाई जाएगी जागरूकता
पल्स पोलियो टॉस्कफोर्स बैठक के निर्णयानुरूप पल्सपोलियो अभियान शुरू होने से पूर्व, संस्था प्रधान विद्यालय स्तर पर प्रार्थना सभा में छात्रों के माध्यम से पल्स पोलियो कार्यक्रम संबंधी जागरूकता बाबत जरूरी जानकारी देकर पल्सपोलियो अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का सकारात्मक सहयोग प्रदान करेंगे। इसी तरह महिला व बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताएं आदि द्वारा भी अभियान के प्रति जागरूकता का माहौल बनाने में सक्रियता का निर्वहन किया जाएगा। –00–
जवाजा में रहेगा ग्रामीण क्षेत्रा संबंधी पल्स पोलियो कन्ट्रोल रूम
ब्यावर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (29 से 31 जनवरी) के मध्यनजर जवाजा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत अभियान की सफल क्रियान्विति हेतु खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा कार्यालय में 28 जनवरी से पल्स पोलियो कन्ट्रोल रूम संचालित रहेगा।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा ने बताया कि पल्सपोलियो कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं. 01462-267007 रहेंगे तथा कंट्रोल रूम में प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक बीएचएस श्रीमती कौशल्या देवी व वार्डबॉय गोपाल सिंह तथा प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक एमपीडब्ल्यू कूपसिंह की ड्यूटी फिक्स करदी गई है। साथ ही सूचना संकलित कर उच्च स्तर पर सम्प्रेषण संबंधी कार्य निर्वहन सूचना सहायक गणेश सोनी व एमपीडब्ल्यू कूपसिंह करेंगे। –00–
वाहन आवंटन 28 जनवरी को
ब्यावर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के मद्देनजर उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी द्वारा 28 जनवरी को अपराह्न 3 बजे ब्यावर शहरी क्षेत्रा हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय को वाहन उपलब्ध करवाये जाएंगे ।–00–

बीएलगोठी स्कूल का वार्षिक समारोह ’’अहसास’’ 28 जनवरी को
ब्यावर, 25 जनवरी। भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल का वार्षिक समारोह ’’अहसास’’ 28 जनवरी को सायं 6 बजे जिला कलक्टर अजमेर श्री गौरव गोयल के मुख्य आतिथ्य एवं जोन चैयरमैन, वेस्टजोन जेआईटीओ श्री महावीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित होगा। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के सचिव डॉ.नरेन्द्र पारख व अध्यक्ष पारसमल कास्टिया के अनुसार इस मौके पर जैन माइनोरिटी सैल राजस्थान के चैयरमैन श्री विमल रांका तथा आरसीएम ग्रुप के चैयरमैन टी.सी.छाबड़ा विशेष अतिथि रहेंगे।–00–
पेंशनर समाज का वार्षिक सम्मेलन 29 जनवरी को
वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान एवं ’’डापाचूक मनड़ौ ’’ पुस्तक का लोकार्पण
ब्यावर, 25 जनवरी। राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा ब्यावर का वार्षिक सम्मेलन एवं वरिष्ठ पेंशनर सम्मान समारोह राजकीय पटेल सीनियर स्कूल परिसर में 29 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।
संस्थाध्यक्ष गणपतसिंह मुग्धेश के अनुसार समारोह की अध्यक्षता विधायक श्री शंकरसिंह रावत करेंगे तथा मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्रा श्री वासुदेव देवनानी होंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूपमें नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, कोषाधिकारी राजकिशोर मीणा, पीएमओ डॉ. एम.के.जैन, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी आयुर्वेदिक डॉ.रमाशंकर पचौरी, महाप्रबन्धक बीएनके भण्डार मो.रज्जाक व प्रधानाचार्य पटेल नारायणसिंह पंवार होंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों के सम्मान के साथ ही भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा एवं हास्य कवि हीरालाल जनागल की पुस्तक ’’डापाचूक मनड़ो’’ का लोकार्पण होगा। –00–

error: Content is protected !!