पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया 68वां गणतंत्रा दिवस समारोह

3ब्यावर, 26 जनवरी। कड़ाके की ठण्ड एवं बूंदाबादी होने के बावजूद भी ब्यावर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस समारोह पूरे जोश एवं उल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय मिशन स्कूल ग्राउण्ड में उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान की अध्यक्षता तथा विधायक शंकरसिंह रावत की विशेष मौजूदगी में हुआ। गणतंत्रा दिवस के मुख्य समारोह दौरान मार्च पास्ट, शारीरिक व्यायाम सहित विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति में शरीकत कर रहे छात्रा-छात्राओं व शिक्षकों सहित जनप्रतिनिधियों, विभागीय स्टाफकर्मियों व अधिकारियों, तथा गणमान्य नागरिकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मुख्य समारोह से पूर्व नगर में स्थित विभिन्न राजकीय, अर्द्ध राजकीय तथा निजी संस्थानों एवं शिक्षण संस्थानों के भवनों पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित हुए।
मिशन ग्राउण्ड में उपखण्ड स्तरीय गणतंत्रा दिवस के मुख्य समारोह मंे मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने तिरंगा झण्डा फहरा कर परेड व मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी नागरिकों को गणतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं देकर केन्द्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन एवं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याणर्थ संचालित की जारही योजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्राी जनधन योजना, नोटबंदी, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, पं.दीनदयालय उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर, कौशल विकास आजीविका मिशन सहित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा सभी को आधुनिकतम तकनीकी ज्ञान अर्जित करते हुए देश की विकासधारा को अनवरत् आगे बढ़ाने का आह्वान किया। साथ ही मुख्यअतिथि उपखण्डअधिकारी श्री समारिया ने उपखण्डवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उपखण्ड अधिकारी ब्यावर के द्वारा तैयारी गई हेल्पलाइन नम्बर: 8005564446 सेवा के शुभारम्भ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रा के नागरिक इस हैल्पलाइन नं. 8005564446 से वे सीधे उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क कर व्यक्तिशः काॅल, एसएमएस, वाॅट्सअप करते हुए समुचित राहत पा सकते हैं।
इस मौके पर समारोह में विद्यार्थियों ने शारीरिक व्यायाम व परेड के साथ ही रंगारंग सामूहिक नृत्य, देशभक्ति से ओतप्रोत करतब, कर्णप्रिय एवं मनभावन गीतों में ‘‘ म्हानै काश्मीर दिखादो जी म्हारां छैल’’, ’’कदम से कदम मिले.. दुश्मनों के जले दिल ’’, ’चक दे इण्डिया’, ’’ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी’’, ’’मेरा मन,…मेरा तन… मेरा कफन है मेरा वतन ’’, वन्दे मातरम, ’’मेरी जान है तिरंगा ’’, नुक्कड़ नाटक ’’ गाय बचाओ देश बचाओ ’’ व ’’बेटी बचाओ देश बढ़ाओ ’’ की शानदार प्रस्तुतियां दी। करीब 7 वर्षीय नन्हें बालक समीर ने घोड़ी पर सवार होकर जयहिन्द उद्घोष के साथ तिरंगे को सलामी देते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया। नगरपरिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन , शिक्षा विभाग में जीडीए विद्यालय द्वारा बेटी बचाओ तथा एकेएच चिकित्सा विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा योजना से संबंधित आकर्षक झांकियों का हुआ।
समारोह दौरान हुए मार्चपास्ट में प्रथम स्थान पर राजकीय जैनगुरूकुल सीनियर स्कूल प्रथम तथा पटेल सीनियर स्कूल एवं छावनी गल्र्स सीनियर स्कूल टीमें द्वितीय रही। शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन में गोदावरी गल्र्स सीनियर ने प्रथम, डिग्गी गल्र्स सीनियर स्कूल ने द्वितीय तथा शाहपुरा मौहल्ला सीनियर गल्र्स स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह में उपखण्ड प्रशासन की ओर से स्वतंत्राता सैनानियों के सम्मान की परम्परा में श्रीमती गुलाब कंवर पत्नी स्व.मांगी लाल चैहान एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. हीरालाल को माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाड़ियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ठ उपलब्धि अर्जन हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर करीब 40 व्यक्तियों का सम्मान किया गया।
नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्यावर में संचालित स्वच्छता संबंधित गतिविधियों पर रोशनी डाली। शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने हेतु प्लास्टिक थैलियों के स्थान पर कागज व कपड़े से बने थैलियों / थैलों के इस्तेमाल का आग्रहकर नगरपरिषद की ओर से तैयार करवाये गए कपड़े के थैलों का मुख्यअतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया, विधायक शंकरसिंह रावत सहित जनप्रतिनिधियों के संग वितरण करवाया, नगरपरिषद द्वारा शहर में कपड़े के थैले विद्यालयों सहित अन्य स्थानों पर वितरित कराये जाने हैं।
उपख्ण्ड स्तरीय समारोह में नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान,उपसभापति सुनील कुमार मून्दड़ा सहित विभिन्न पार्षद, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, सर्किल इन्सपेक्टर सिटी यशवन्त सिंह, नारायण सिंह पंवार, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सुधा गौतम, मंजू कोठारी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, एनसीसी अधिकारी के.एल.बागड़ी, पीटीआई, शिक्षक, छात्रा-छात्रा, सम्मानित होने वाले विशिष्ट व्यक्ति, पत्राकार, समाजसेवी दिनेश कटारिया एवं गणमान्य नागरिकों ने शिरकत कर गणतन्त्रा दिवस समारोह की महत्ता बढ़ाई।
समारोह का कुशल संचालन गुरूशरण गोयल व राजेन्द्र प्रजापति ने सामूहिक रूपसे किया तथा राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के समारोह का समापन हुआ। –00–
गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
ब्यावर, 26 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर नगर की स्वयंसेवी संस्था पहल सेवा सोसायटी ब्यावर की ओर से राजकीय पटेल सीनियर विद्यालय परिसर में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संस्थाध्यक्ष अशोक सैन एवं पदाधिकारी संजय गहलोत के अनुसार सांस्कृतिक संध्या में पहल सेवा सोसायटी के तत्वावधान में कलाकारों ने रंगारंग एवं देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य एवं सुमधुर गीतों के शहरवासियों पर गहरी छाप छोड़ी। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, समाजसेवी नरेश मदानी, नारायणसिंह पंवार व शिक्षा विभाग सहित अन्य अधिकारी, नागरिकों ने शिरकत कर आयोजन की शोभ बढाई।–00–

error: Content is protected !!