अजमेर, 3 फरवरी। अजमेर जिले में समस्त विद्यालयों के संचालन का समय सोमवार 6 फरवरी से शिक्षा विभाग के नियमानुसार होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि पूर्व में सर्दी के असर के कारण राजकीय एवं निजी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था। अब सर्दी का असर कम होने के कारण विद्यालयों का संचालन पुनः शिक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित नियमों एवं पंचांग के अनुसार किया जाएगा।
