दस्तकारों एवं शिल्पियों के पंजीयन शिविर 8 एवं 9 फरवरी को

अजमेर, 3 फरवरी। जिले के दस्तकारों एवं शिल्पियों के निशुल्क आॅन लाइन पंजीयन के लिए जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 8 एवं 9 फरवरी को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में शिविर आयोजित किए जाएगे।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि राज्य सरकार के उद्योग विभाग द्वारा हस्तशिल्प के क्षेत्रा में कार्य करने वाले शिल्पियों एवं दस्तकारों के विकास के लिए हैण्डमेड इन राजस्थान पोर्टल को विकसित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा इनको दी जाने वाली सहायता एवं सुविधा के लिए पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है। पंजीयन के माध्यम से मार्केटिंग एवं बैंक ऋण में सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। अजमेर शहर के शिल्पियों दस्तकारों के लिए आॅनलाइन पंजीयन का शिविर बुधवार 8 फरवरी एवं गुरूवार 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होंगे। विभाग द्वारा मौके पर ही निशुल्क आॅन लाइन पंजीयन किए जाएगे। इसमें मुड्डे बनाने वाले, पेंटिंग, पेचवर्क, पेपरमेसी, आरातारी, क्रोशिया, कशीदाकारी, मिट्टी के खिलौने एवं आॅटिफिशियल ज्वैलरी तथा अन्य दस्तकारी का कार्य करने वाले व्यक्ति लाभ ले सकते है। पंजीयन के लिए भामाशाह कार्ड, बैंक पासबुक एवं राशन कार्ड अनिवार्य है।

error: Content is protected !!