वंदना नोगिया के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समारोह

vandana nogiyaअजमेर 07 फरवरी। जिला प्रमुख वंदना नोगिया के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरूवार को जवाहर रंगमंच में समारोह का आयोजन किया जायेगा। जवाहर रंगमंच पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड होगे।
इससे पूर्व प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में पण्ड़ित दिनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण एवं जिला परिषद परिसर में विश्राम गृह का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। समारोह में किसान आयोग अध्यक्ष एवं अजमेर सांसद सांवरलाल जाट, शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास विभाग मंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौत्तम, सुरेश सिंह रावत सहित अजमेर जिले के विधायक, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, सरपंच सहित पंचायत राज जनप्रतिनिधि भाग लेगें।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!