गरीब व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास होंगे

स्मार्ट विलेज के तहत प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर उद्यान बनाये जायेंगे
unnamed (2)अजमेर, 9 फरवरी। प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज, संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार समाज में सबसे पीछे खड़े निर्बल एवं गरीब व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास कर रही है। इसके लिए ग्रामीण विकास की अनेक योजनाएं है, जिनका लाभ ऐसे व्यक्ति तक पहुंचाएं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी गुरूवार को अजमेर के जवाहर रंगमंच पर जिला प्रमुख के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी जी की परिकल्पना है कि गांवों का भरपूर विकास हो, उसी अनुरूप कार्य करवाएं जा रहे है। जिसके परिणाम भी दृष्टिगोचर हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है जिसका रिपोर्ट कार्ड भी जनता के समक्ष रखा गया है। उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षो के दौरान हुए कार्यो के रिपोर्ट कार्ड के रूप प्रत्येक जिले में जाकर विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विभागों द्वारा कराएं गए कार्यो को आंकड़ों एवं चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। ताकि जिले में हुए समग्र विकास की जानकारी आमजन को हो सकें। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें सोलह विभाग गांव की चैपाल में जाकर विकास कार्यो की जानकारी दे रहे है।
श्री राठौड़ ने कहा कि सरकार गरीब और गांव के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। आगामी 2022 तक देश में कोई ऐसा गरीब नहीं रहेगा जिस के सिर पर छत नहीं हों। इसके लिए सरकार चार लाख 31 हजार आवासों की स्वीकृति इसी माह जारी कर देगी। उन्होंने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत भी राजस्व वादों के निपटारे किए गये। जिनमें प्रदेश भर में 69 लाख वादों को निपटारा किया गया है। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा निस्तारण के लिए भी ग्राम पंचायतों में तेजी से कार्य प्रारंभ होगा, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से बीस बीस लाख रूपये के प्रस्ताव तत्काल भिजवाने के निर्देश भी दिए। साथ ही स्मार्ट विलेज परिकल्पना के तहत प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर उद्यान भी बनाये जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध में बताया कि इस अभियान से अनेक डार्क जाॅन क्षेत्रा अब सामान्य जाॅन में आने लगे है। प्रदेश में अभियान के दूसरे चरण में कुल एक लाख 25 हजार जल संग्रहण ढ़ांचों का निर्माण तथा लगभग 70 हजार पेड़ लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार ने रोजगार देने के वादे के तहत गत तीन सालों में 9ा लाख 75 हजार लोगों को विभिन्न योजनाओं में स्वावलम्बी बनाया है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा के बकाया भुगतान को आगामी पन्द्रह दिवस में करवा दिया जायेगा।
समारोह में प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के प्रयास किए जा रहे है। इसमें पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में सभी से जूट जाने का आग्रह करते हुए कहा कि ये पुण्य का कार्य है । वर्तमान में जल स्तर काफी नीचे है, अभियान में होने वाले कार्यो से आने वाली पीढ़ी लाभ उठाएंगी। उन्होंने प्रत्येक पंचायत स्तर पर लगने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों को भी सफल बनाने के लिए कहा ताकि आने वाल समय में जिला समस्यामुक्त जिला बन सकें।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि जिले में स्वच्छता बनाएं रखने तथा शौचालयों के निर्माण में तेजी से कार्य किया जा रहा है। घर घर में शौचालय हो, इसके लिए कार्ययोजना बनायी जानी चाहिए। पंचायतराज के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी ये कार्य करवाएं जाएंगे।
समारोह में संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने सभी जनप्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी रखने तथा उनका लाभ आमजन को दिलवाने का आग्रह किया। वही खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड़ के अध्यक्ष श्री शंभुदयाल बड़गुर्जर ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, उनका सभी लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि बोर्ड के माध्यम से अब तक 60 फेशन शो का आयोजन किया जा चुका है।
प्रारंभ में जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया ने सभी का स्वागत किया तथा अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में 351 कार्य प्रारंभ हो गये है। वहीं नरेगा के तहत दो लाख से अधिक जोब कार्डो का सत्यापन भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद में प्रत्येक बुधवार को जन सुनवाई का आयोजन भी किया जाता है, जिससे काफी लोगों को राहत मिली है।
इस मौके पर प्रो. बी.पी. सारस्वत एवं श्री अरविन्द यादव ने भी संबोधित किया। समारोह मंे किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी, उपजिला प्रमुख श्री टीकम चन्द चैधरी, उपमहापोर श्री संपत सांखला, पूर्व जिला प्रमुख श्री पुखराज पहाड़िया, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन, श्री ओम प्रकाश भडाना, श्री कंवल प्रकाश किशनानी, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबू सुफियान चैहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, सहित पंचायतराज के समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित है।

विकास पुस्तिका का लोकार्पण
समारोह में जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया के गत दो वर्ष के दौरान कराये गये विभिन्न कार्यो एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया गया।

पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण तथा प्रतीक्षालय एवं स्टोर कक्ष का शिलान्यास
समारोह से पूर्व समस्त अतिथि जिला परिषद पहुंचे तथा वहां पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया तथा जिला परिषद में ही 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाले प्रतीक्षालय एवं स्टोर कक्ष निर्माण का शिलान्यास भी किया। ये राशि पंचायत राज मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना वर्ष 2016 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायत राज संस्थाओं में जिला परिषद अजमेर को राज्य में प्रथम जिला परिषद के रूप में प्राप्त पुरस्कार राशि के अन्तर्गत बनाया जायेगा।

error: Content is protected !!