विधायक कोष से सड़क निर्माण का शुभारंभ

IMG-20170209-WA0024वार्ड 51 नगर निगम अजमेर में आज दिनांक 09.02.2017 को विधायक कोष से सड़क निर्माण का शुभारंभ शिक्षा व पंचायत राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने किया इस अवसर पर श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि विकास एक सतत्त प्रक्रिया है इसका निरंतर चलना अतिआवश्यक है इसकी प्रक्रिया के तहत अजमेर उत्तर के सभी वार्डो मे विकास कार्य किए जा रहे है किसी भी क्षेत्र मे फण्ड के आभाव मे विकास का कोई कार्य अवरुद्ध नहीं होगा क्षेत्रीय पार्षद अनीश मोयल ने शिक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मै हर समय वार्ड के विकास के लिए प्रयास करता रहूंगा साथ ही वार्ड वासियो ने पूर्व मे बनी हाथी भाटा सुन्दर विलास मे बनी सड़क के लिए पार्षद अनीश मोयल को बधाई व आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, तुषार कपूर, श्याम गोयल, प्रवीण जैन, सुरेन्द्रमाथुर, रचित कच्छावा, भरत छिपा, निशांत मेघवंशी, चन्द्रकान्त शर्मा, कपिल शर्मा, राजीव भारद्वाज, दिनेश चतुवेदी, राजू भार्गव, गजेंद्र गहलोत, अमित जैन, सौरभ गौड आदि वार्डवासी उपस्थित रहे

अनीश मोयल
पार्षद वार्ड 51

error: Content is protected !!