अजमेर, 9 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई के निर्देशानुसार विद्युत चोरी निरोधक सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत 8 फरवरी को विभिन्न वृत्तांे के 65 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर 59 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 8 लाख 53 हजार 787 रूपए की वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 8 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर बिजली चोरी पकडते हुए 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं में 29 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 3 लाख 29 हजार 787 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ में 2 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि डूंगरपुर में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 35 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद में 5 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। उदयपुर वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर 12 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 2 लाख 74 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही 18 विद्युत कनेक्शन भी काटे गए।
—000—
एक लाख 49 हजार 314 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी
अजमेर, 9 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में दिसम्बर माह तक एक लाख 49 हजार 314 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में दिसम्बर माह तक कुल एक लाख 59 हजार 804 विद्युत कनेक्शन जारी कर कुल एक लाख 49 हजार 314 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हंै। उन्होंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में भीलवाड़ा में 20 हजार 579 बिल है जबकि सीकर में 18 हजार 455, नागौर में 18 हजार 943, उदयपुर सर्किल में 17 हजार 173, प्रतापगढ़ सर्किल में 19 हजार 378, डूंगरपुर में 8 हजार 373, अजमेर जिला वृत्त 11 हजार 726, झुंझुनूं में 10 हजार 215, राजसमन्द में 7 हजार 15, अजमेर शहर में 6 हजार 257, बांसवाड़ा में 6 हजार 92 तथा चित्तौड़गढ़ में 5 हजार 108 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।
—000—
