स्वस्थ समाज से ही होगा देश का विकास- प्रो.देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की
जिले के 3400 स्कूलों में विद्यार्थियों को पिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर, 9 फरवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि एक स्वस्थ समाज से ही देश का विकास संभव है। प्रधानमंत्राी श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे चाहते हैं कि हमारा देश एवं प्रदेश स्वच्छ एवं स्वस्थ बने। हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने में अच्छा स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण कारक है। हमें न सिर्फ स्वयं बल्कि दूसरों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना चाहिए।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रोण् वासुदेव देवनानी ने आज राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुिक्त दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वास्थ्य के प्रति नई अलख जगाई जा रही है। प्रधानमंत्राी श्री नरेंद्र मोदी ने स्वस्थ भारत,स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने में योग का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्राी के प्रयासों से हमारे योग को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिली है। पूरा देश आज योग के फायदों को अनुभव कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस बच्चों एवं युवाओं को कृमि से मुक्त कराने की दिशा में बड़ी पहल है। हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका फायदा पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को आयुर्वेद का महत्व समझाते हुए कहा कि आयुर्वेद रोगों को जड़ से मिटाने की शक्ति रखता है। हमें आयुर्वेद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए ताकि हमारे प्राचीन विद्वानों एवं चिकित्सकों के संचित ज्ञान का अधिक से अधिक फायदा लिया जा सके।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में एक नए और स्वस्थ राजस्थान का निर्माण हो रहा है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एक क्रांतिकारी पहल है जिसका लाभ पूरा प्रदेश उठा रहा है। गरीब तबके को भी महंगे निजी अस्पतालों का उपचार प्राप्त हो रहा है। योजना के तहत 30 हजार से 3 लाख तक के निशुल्क उपचार की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही चिकित्सालयों में सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है।
उन्होंने स्कूली बच्चों का आह्वान किया कि वे कृमि मुक्ति के लिए चलाए जा रहे इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। अभियान के तहत जिले में 3400 सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाई जाएगी। प्रो. देवनानी एवं महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ने अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर पार्षद चंदे्रेश सांखला, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!