निल गाय और मोटर साईकिल टक्कर- से मोटर साईकिल सवार घायल

VID_20170209_192939_4318सरवाड़:-[ 09-फरवरी-अजमेर] के नजदीक मोटर साईकिल और नील गाय की टक्कर से मोटर साईकिल सवार हुआ गम्भीर घायल। बिड़ला निवासी सुशील अपने गांव से सरवाड़ की और आते समय मोटर साईकिल के सामने अचानक निल गाय तेज गति से दौड़ता हुआ टक्कर मारने से मोटर-साईकिल और सवार अनियंत्रण होकर मोटर साईकिल सहित निल गाय के पैरों तले बीस फिट घसीटता चला गया। जिससे मोटर साईकिल सवार बुरी तरह घायल हुआ। जिसके सिर और पैरों हाथों में आई गम्भीर चोटे व घायल घटना स्थल पर लहुलोहानं स्थिति में दर्द से कहराता रहा। एक घण्टे बाद भी नही पहुची एम्बुलेंस।
घायल की स्थिति देख ग्रामीण आने जाने वाले वाहनों से मदद की गुहार लगाते रहे पर मदद के लिए कोई तैयार नही हुआ। सरपँच चन्द्रपाल चौधरी ने अपनी स्वयं के वाहन द्वारा घायल को अस्पताल पहुचाया।
हाथ व पैर में फेक्चर व घायल हालत ज्यादा गम्भीर होने से किया सरवाड़ से अजमेर जेएलएन रेफर। सरवाड़ और फतेहगढ़ के मध्य रोड़ की घटना।

इक़बाल खान
सरवाड़-अजमेर
9610747473

error: Content is protected !!