हिन्दू मुस्लिम एकता की झलक सौहार्द की मिसाल पेश

IMG_5084 copyदहेली गेट स्थित सैयद अली पीर बाबा की मजार शरीफ पर दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता की झलक बाबा के उर्स में सभी धर्मो के लोग ने शिरकत की गरीब नवाज़ वेलफयर सोसाइटी वे आल इंडिया जन कल्याण वेलफयर सोसायटी की ओर आयोजीत कार्यक्रम में चादर का जुलुस निकाला गया जिसमे सुरेन्दर सिह शेखावत ने बताया की अजमेर शहर तो सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में आने वाले जायरीन पहले दिल्ली गेट हो कर ही आते हे और पुष्कर राज ब्रह्मा जी की वजह से पुरे विश्व में मशहूर हे पुष्कर से फूल आते हे ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह के साथ जितनी भी मजार हे सब जगह पेश होते हे ये अपने आप में कोमी एकता की मिसाल हे पार्षद ज्ञान सारस्वत ने कहा अजमेर तो सभी धर्मो का सगंम हे एक जुटता से सबका आदर सतकार करने की सीख देते हैं हमको सदभाव एवं भाईचारे के लिए निरन्तरता बनाये रखनी होगी खास बात यह है की इसमे सभी समाज के लोग भी शामिल थे चादर के जुलुस में अमर सिह जी, राजेश कश्यप ,शेख जुल्फिकार, मुन्सिफ़ अली ,सैयद अफ़शान चिस्ती ,सैयद रब नवाज़ ,भगवती सिह बारठ ,सरदार भजन,चित्रांग सिह ,नूर मोहमद , रूस्तम अली घोसी ,दिलीप सामनानी , नजीर क़ादरी , आरिफ , अहमद खान , शकील गोसी ,असलम गोसी ,हरिश लखवानी, दिलीप सिह राठौड़ , शहजाद गोसी ,फारूक टेलर ,मनोज सोनी , ऋषि राज घारू , तरुण ,अजय,शफीक खान ,नंदू श्री वास्तव ,बाबु गोसी ,पप्पू कुरैशी,बदरुदीन कुरैशी ,सुभानी ,मोईन खान,मोहमद नज़ीर , महेताब अन्सारी ,आवेश ,आदि कई लोग शामिल थे सभी धर्मो के लोगो ने एक नई सोच का उदाहरण पेश किया है

कराटे में अजमेर के खिलाड़ियो ने 5 सर्वढ़ ,5 रजत ,वे 6 बोनस पदक हासिल किये
वर्ल्ड फोनोकोशि रोटोकोन कराटे ओरगनेशन इण्डिया के तत्वधान में आयोजित 22 वी ऐशियन कराटे प्रतियोगिता हुई जिसमे अजमेर के खिलाड़ियो ने 5 सर्वढ़ ,5 रजत ,वे 6 बोनस पदक हासिल किये पिरयांसु व्यास ,ने काता में सर्वढ़ एव कमिते में सर्वढ़ पदक , तथा षस्म मिढा ,ने कुमिते में कांस्य पदक हासिल किये ऐसी प्रकार ऐश्वर्या पाराशर ने काता में रजत पदक कमिते में कांस्य पदक पर्याप्त किये नावेद खान ने काता में रजत पदक तथा आल्विन लोरेन्शस ने काता में रजत तथा कमिते में कांस्य पदक पर्याप्त किये ,,

नजीर कादरी
mobail 9660269574

error: Content is protected !!