रेलवे को करोड़ों का चूना लगाने वाला क्रिकेट टीम का मैनेजर

अजमेर। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सिनियर वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता कॉल्विन शील्ड में फर्जी तरीके से गठित अजमेर जिला क्रिकेट संघ ने गुरूवार से जयपुर में होने वाले इस टूर्नामेंट में अजमेर टीम का मैनेजर उस व्यत्ति को बना कर भेजा है, जिसने करीब एक साल पहले रेलवे को करोडों का चूना लगा कर रेल प्रशासन को हिला कर रख दिया था। इस केस की सीबीआई जांच अब भी चल रही है। फर्जी अजमेर जिला क्रिकेट संघ ने गुरूवार से जयपुर में होने वाली सीनियर वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता कॉल्विन शील्ड के लिए बुधवार को रवाना हुई टीम का मैनेजर रेल कर्मचारी मुजफ्फर अली बोहरा को बना कर भेजा है। गौरतलब है कि इसी बोहरा ने करीब एक साल पहले मार्च में रेलवे के मंडल लेखा कार्यालय में चैक राइटर के पद पर रहते हुए सरकारी चैंकों के माध्यम से करोड़ों रुपये का गबन किया था। बताया जाता है कि बोहरा साल 2006 से रेलवे के चैंकों के जरिये गड़बड़झाला कर रहा था।
error: Content is protected !!