श्रीगणेश की आराधना में हुआ शहर धर्ममय

अजमेर। प्रथम पूज्य गणनायक श्री गणेश के उत्सव शहर भर में बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाये जा रहे हैं। बुधवार शाम को जवाहर चौक जादूगर में युवा मंडल द्वारा मनाये जा रहे गणपति महोत्सव में अलवर गेट थाने के एसएचओ लाखन सिंह ने महाआरती की। इस अवसर पर भारी संध्या में श्रद्धालुओं ने भी गणपति आराधना में शामिल होकर धर्मलाभ कमाया। रामगंज गोविन्द नगर स्थित राम मंदिर में बुधवार को गण्ेाश महोत्वस के अतंर्गत रंगोली और डांडीया का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने जमकर डांडिया खेला और रंगबिरंगी रंगोली बनाकर अपनी कला परिचय दिया। न्यू गोविन्द नगर गली नंबर 8 में नवयुवक मंडल की ओर से मनाये जा रहे गणेशोत्सव में बुधवार केा गजानंद को 56 भोग की झांकी सजाकर भोग लगाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों दीपकों से आरती की गयी और श्रद्धालुओ में प्रसाद बांटा गया।
जयविश्वनाथ नवयुवक मंडल उतार घसेटी की ओर से मनाये जा रहे गण्ेाश महोत्सव के दौरान भगवान गणेश की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा का 31 किलो पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद गणेश का नयनाभिराम श्रृंगार कर महाआरती की गयी। अजय नगर स्थित श्री न्याय वाले बालाजी मंदिर में मनाये जा रहे गणेश महोत्सव के दौरान 1001 दीपकों से गणेश की महाआरती की गयी। इस अवसर पर वार्ड 9 की पार्षद रश्मि हिंगोरानी ने भी महाआरती में भाग लेकर धर्मलाभ कमाया। कायस्थ मोहल्ला जिनगर भवन में लम्बोदर राजा गणपति महोत्सव के अंतर्गत 1100 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, भाजपा प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षद संपत सांखला, कमल पंवार, हीरालाल जीनगर सहित सैकड़ों धर्मावलंबियों ने गणेश आरती में हिस्सा लेकर धर्मलाभ कमाया।
error: Content is protected !!