मुआवजा चैक वितरण शिविर 21 फरवरी को भी रहेगा जारी

beawar-samacharब्यावर,20फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर-गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम भाम्बीपुरा, कलातखेड़ा व देवाता में अवाप्त की गई भूमि को लेकर उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में 20 फरवरी को चालू हुआ मुआवजा चैक वितरण शिविर 21 फरवरी को भी प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक ज़ारी रहेगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में 20 व 21 फरवरी को ग्राम भाम्बीपुरा, कलातखेड़ा व देवाता हेतु चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें उक्तानुसार संबंधित पात्रा व्यक्ति उपस्थित होकर नियमानुसार मुआवजा चैक प्राप्त कर सकते हैं। –00–
महिला सम्मान हेतु आवेदन पत्रा प्राप्ति की अंतिम तिथि 28 फरवरी
ब्यावर,20फरवरी। मानवाधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान, ब्यावर के तत्वावधान में आगामी 18 मार्च को यहां राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमें सम्मानित होने वाली पात्रा महिलाओं के नाम प्रस्तुति संबंधी आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 28 फरवरी रखी गई है।
मानवाधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र भाटी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम तिथि 28 फरवरी के बाद संस्था द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किये जा सकेंगे।
संस्था पदाधिकारी श्री भाटी एवं वर्मा के अनुसार महिला सम्मान समारोह के लिए मुख्य अतिथि श्रीमती वीणा प्रधान, श्रीमती मालिनी अग्रवाल, श्रीमती मनन चतुर्वेदी, महिला आयोग अध्यक्षा सुमन शर्मा, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, सभापति श्रीमती बबीता चौहान के साथ ही विशिष्ट अतिथि प्रियंका जोधावत, अदिति कावट एवं प्रीति चौधरी शिरकत करेंगी। –00–
केन्द्रीय विद्यालय की प्रथम कक्षा में
प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 मार्च तक आमंत्रित
ब्यावर, 20 फरवरी। केन्द्रीय विद्यालय ब्यावर द्वारा सत्रा 2017-18 के तहत कक्षा प्रथम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्रा गत 8 फरवरी से शुरू होकर आगामी 10 मार्च तक आमंत्रित हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं सारी सूचना darpan.kvs.gov.in पर उपलब्ध है। प्राचार्य राजेश कन्थारिया के अनुसार इस संबंध में अन्य जानकारी / समस्या के लिए मोबाईल नं. 8852990344 पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–

error: Content is protected !!