केईएम में हाट बाजार एवं पार्किंग के लिए नगर निगम बनाएगी रिपोर्ट

gaurav-goyalअजमेर, 21 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को किंग एडवर्ड मेमोरियल एवं रेस्ट हाउस की साधारण सभा आयोजित हुई। इसमें भूमिगत पार्किंग एवं हाट बाजार विकसित करने के लिए नगर निगम के माध्यम से परियोजना रिपोर्ट बनाए जाने के लिए निर्देश प्रदान किए।
श्री गोयल ने कहा कि केईएम परिसर के खाली स्थान में अण्डरग्राउंड पार्किंग विकसित की जाएगी। इससे स्टेशन रोड, पड़ाव क्षेत्रा के व्यपारियों एवं ग्राहकों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही दिन में कई बार लगने वाले ट्रेफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी। अण्डरग्राउंड पार्किंग के उपर दिल्ली हाट की तर्ज पर हाट बाजार बनाए जाएंगे। इस हाट बाजार में हैण्डिक्राफ्ट एवं खानेपीने का सामान पर्यटकों को उपलब्ध करवाया जाएगा। अजमेर में आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी तथा पर्यटन में वृद्धि होगी। केईएम के हैरिटेज लुक वाले प्रवेश द्वार का सम्पूर्ण जिर्णोद्वार करवाया जाकर इसके फसाड़ को आकर्षक बनाया जाएगा। इससे पर्यटक एक नए केन्द्र का लुत्फ उठा सकेंगे। हाट बाजार के मध्य रंगमंच बनाया जाएगा। इस पर विभिन्न लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर लोक कला को नयी ऊचाईयां प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि केईएम को गुणवत्ता की दृष्टि से उन्नत करने के लिए कार्मिकों को आकर्षक वरदी उपलब्ध करवायी जाएगी। रेस्ट हाउस के कमरों में सैट टॅाप बाॅक्स लगाकर पर्यटकों को मनोरंजन उपलब्ध करवाया जाएगा। रेस्ट हाउस की आमदनी बढ़ाने के लिए कमरों की दरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। हाॅल का किराया 4100 रूपए निर्धारित किया गया। बैठक में रेस्ट हाउस क ेलेखा तथा आय व्यय पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार मीना, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण, कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा, आॅरियंटल बैंक आॅफ काॅमर्स के प्रबंधक श्री प्रेम कुमार मोर्य, महेन्द्र विक्रम सिंह राधेश्याम गर्ग एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!