सरकारी स्कूलों के बच्चे अब पढ़ेंगे स्मार्ट क्लास रूम में

30 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा कल से, शिक्षा जगत में जुड़ेगा नया अध्याय
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे शुरूआत

unnamed (1) (1)अजमेर, 21 फरवरी। अजमेर के शिक्षा जगत में कल से एक नया अध्याय और जुड़ जाएगा। स्मार्ट सिटी अजमेर के 30 सरकारी स्कूलों के बच्चे अब स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ेंगे। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट कल 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में आयोजित कार्यक्रम से इस सुविधा की शुरूआत करेंगे।
उप निदेशक प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा , महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के प्रबंध निदेशक श्री दिबाकर मोहंति तथा उप महाप्रबंधक श्री विजय रंजन होंगे।
उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सहयोग से इस योजना के तहत एक करोड़ रूपए की राशि से 30 सरकारी विद्यालयों में वातानुकुलित स्मार्ट कक्षा कक्ष तैयार किए गए है। जिनमें पूर्णत मरम्मत एवं आकर्षक रंग रोगन व फर्श का निर्माण कराकर एअर कंडीशनर, कम्प्यूटर प्रोजेक्टर, इण्टरनेट सुविधा, फर्नीचर की सुविधा मिलेगी।

इन स्कूलों में तैयार किए गए हैं स्मार्ट क्लास रूम
सावित्राी बालिका उमावि, केन्द्रीय बालिका उमावि, माॅडल बालिका उमावि, आदर्शनगर बालिका उमावि, मोइनिया इस्लामिया उमावि, माकड़वाली उमावि, गुलाबबाड़ी उमावि, ओसवाल उमावि, फाॅयसागर उमावि, सिंधी देहलीगेट उमावि, सिंधी खारीकुई उमावि, रामनगर उमावि, वैशालीनगर उमावि, हाथीखेड़ा उमावि, अजयसर उमावि, क्रिश्चयनगंज बालिका उमावि, सोमलपुर उमावि, सराधना उमावि, पुलिस लाईन उमावि, जवाहर उमावि, लोहाखान बालिका मावि, मीरशाहअली मावि, चैरसियावास मावि, कोटड़ा मावि, गंज मावि, लोहागल मावि, बोराज उप्रावि, उप्रावि खरेखड़ी, पंचशील उप्रावि एवं दातानगर उप्रावि।

error: Content is protected !!