शिशु सर्जन डॉ. महेन्द्र जांगिड की नियमित सेवाएं अब मित्तल हॉस्पिटल में

शिशु सर्जन डॉ. महेन्द्र जांगिड को बुके भेंटकर स्वागत करते मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल
शिशु सर्जन डॉ. महेन्द्र जांगिड को बुके भेंटकर स्वागत करते मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल
अजमेर, 22 फरवरी। शिशु सर्जन डॉ. महेन्द्र जांगिड़ अब मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में नियमित सेवाएं प्रदान करेंगे।
एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बुके भेंट कर डॉ. महेन्द्र जांगिड का मित्तल परिवार की ओर से स्वागत किया। हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. के. जैन ने इस अवसर पर हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराते हुए बताया कि डॉ. महेन्द्र जांगिड ने एस एस मेडिकल कॉलेज रीवा, मध्य प्रदेश से एमबीबीएस पूर्ण करने के बाद वहीं से वर्ष 2012 में जनरल सर्जरी में एम एस की उपाधि प्राप्त की। डॉ जांगिड़ ने सवाई मान सिंह आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, जयपुर से वर्ष 2015 में शिशु सर्जरी में एम सी एच की उपाधि एवं दक्षता प्राप्त की। डॉ महेन्द्र सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली में कुछ अवधि तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
डॉ. महेंद्र शिशुओं की सभी तरह की सर्जरी में दक्ष हैं। शिशु रोगों के इलाज का लाभ मित्तल हॉस्पिटल से जुड़े रोगियों को मिल सकेगा।
कार्यक्रम में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ. दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल, उपाध्यक्ष श्याम सोमानी सहित हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
सन्तोष गुप्ता/प्रबन्धक जनसम्पर्क/9116049809

error: Content is protected !!