आज रविवार दिनांक 26-2-17 को यूनाइटेड अजमेर मुहिम का ‘ स्वस्थ अजमेर ‘ कार्यक्रम अजमेर की सेंट्रल जेल में आयोजित किया गया।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि यूनाइटेड अजमेर द्वारा उक्त कार्यक्रम आज के तनाव भरे जीवन में बचपन की याद दिला कर तनाव मुक्त करने का लक्ष्य ले कर आयोजित किया जाता है ।
अपने कुछ कमज़ोर क्षणों की ग़लती से अपना जीवन सलाखों के पीछे गुज़ारने को मजबूर क़ैदी भाइयों के साथ मिलकर , उन के साथ खेल कर उन को तनाव मुक्त करने के उद्देश्य से आज यूनाइटेड अजमेर के 33 साथी सुबह साथ बजे अजमेर के केंद्रीय कारागार पहुँचे ।
यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन व सुशील पाल ने बताया कि सर्वप्रथम फ़िट्नेस जिम के परीक्षित राठौड़ जी द्वारा ऐरोबिक्स और पावर रोप द्वारा वर्क आउट करवाया गया जिस में क़रीब दो सौ आवासी भाइयों ने हिस्सा लिया ।
फिर स्वस्थ अजमेर की कमिटी के डॉक्टर गौतम शारदा , संजय टाँक , रोहित छीपा , अजय वर्मा ,ईशान अग्रवाल , अनिता भार्गव , अनिल आसनानी , सागर टाँक , रवि मित्तल , अंकुर मित्तल , हिमांशु माथुर , विपुल खंडेलवाल , आलोक शर्मा और संदीप तंवर ने विभिन्न खेलों की बागडोर सम्भाली और लट्टू, कंचे, बैड्मिंटॉन, फ़ुट्बॉल, क्रिकेट और सतोलिया खेलने के लिए आवासी साथियों में होड़ मच गयी ।
सभी भाइयों ने इन खेलों में आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व अपने बचपन को पुनः जीया ।
विभिन्न खेलों में यूनाइटेड अजमेर के सतीश बंसल , एस एन नुवाल , बिमला नागरानी , बिंटु हिरवानी , ललित नागरानी , श्वेता शर्मा , मनीष गोयल , सुप्रभात माहेश्वरी , नितिन कुमार , अंशुमान द्विवेदी , विनोद कुमार पाठक , सीमा पाठक , ओम् स्वरूप माथुर व सरोज माथुर ने भागीदारी निभायी ।
अंत में सभी आवासी भाइयों ने यूनाइटेड अजमेर को धन्यवाद प्रेषित किया व निवेदन किया कि उक्त आयोजन माह में कम से कम एक बार अजमेर केंद्रीय जेल में अवश्य करवाया जाए ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका द्वारा उन्हें विश्वास दिलवाया गया कि इस पर कोर कमिटी से विचारविमर्श कर जेल अधिकारियों से बात की जाएगा।