संगठन ही समस्त प्रकार की शक्ति का श्रोत है – जैलिया

IMG-20170226-WA0000बाड़मेर 26 फरवरी
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा का का एक दिवसीय प्रषिक्षण षिविर इंडियन इंजिनियरिंग प्रोफेषनल एषोसिएषन आईपा प्रदेष कार्यालय शास्त्री नगर बाड़मेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आईपा प्रदेषाध्यक्ष मिश्रीलाल जैलिया ने कहा कि संगठन ही समस्त प्रकार की शक्ति का श्रोत है तथा राष्ट्रव्यापी मुलनिवासी जनआन्दोलन वाली विचारधारा में विद्यार्थी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। प्रषिक्षक रामचन्द्र गढवीर प्रदेष महासचिव बामसेफ ने कहा कि बहुजन समाज निर्माण करने की जिम्मेदारी समाज के विद्यार्थीयों की है उन्हें अपने अध्ययन के साथ साथ अपनी सवैधानिक, सामाजिक, राजनीतिक अधिकारों का दावा करना होगा। गढवीर ने संगठनात्मक प्रषिक्षण देते हुए कहा कि गैर बराबरी की व्यवस्था को समाप्त करने का एकमात्र तरीका संगठन है लोकतंत्र में जो समाज संगठन की महत्व को नहीं समझता वह मुख्य धारा से बाहर हो जाता है बाबा साहेब अम्बेडकर ने अपना स्वावलम्बन, स्वाभिमान पर आत्मनिर्भर संगठन खड़ा किया जिसके बल पर हमें सवैंधानिक हक और अधिकार दिये। विषेष रूप से बहुजन समाज के विद्यार्थीयों को बाबा साहेब अम्बेडकर के संगठन एवं सिद्धान्तों को आत्मसात करते हुए हमारे महापुरूष राष्ट्रपिता ज्योतिराव फुले, सावित्री बाई, महावीर ,गौतम बुद्ध, सर छोटूराम, कबीर, रविदास, संत पीपा, धना जाट की षिक्षाओं पर चलना चाहिए। इस दौरान छात्रनेता कानाराम बारूपाल, मदन खुहला, पुखराज राणीगांव, बक्स खा, शकरदान, नेताराम, रायधन धनदे, लक्ष्मण खानियाणी, केसाराम भील, अषोक जोगल, बाबुलाल पनेला, केवचंद भील, देव बाकोलिया, मदन मेघवाल, ज्ञानाराम, उगम बालाच, रमेष मुलनिवासी, पुरखराज मोखावा, रामाराम गुड़ामालानी, नंदलाल गढवीर, सुरेष द्रवीड़, सबीर खान पनेला, बधाउ खान, सुरज मेघवाल, भीमाराम सरली, विनोद चौहान,सुरेष मुलनिवासी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रषिक्षित हुए। कार्यक्रम का मंच प्रेमसिंह मेघवाल ने किया। पांचराज वणल ने आभार व्यक्त किया।

प्रेमसिंह मेघवाल
मो. 9649802457

error: Content is protected !!