सामाजिक समरस्ता के संदेश वाहक होते हैं चिकित्सा शिविर-शिव शंकर हेड़ा

स्वास्थ्य के प्रति जन चेतना जगाते है निःशुल्क चिकित्सा शिविर- डॉ नितिनदीप ब्लग्गन
सुपरस्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर में सैकंड़ों पीड़ित लाभांवित

मित्तल हॉस्पिटल के हृदय, गुर्दा, मूत्र, व ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ तथा शिशु सर्जन ने दी सेवाएं

_DSC5022अजमेर 26 फरवरी। सुपरस्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविरों का श्रंृखलाबद्ध आयोजन जन-जन में स्वास्थ्य के प्रति जनचेतना जाग्रत करने के सशक्त माध्यम हैं। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च संेटर तथा जय अम्बे नव युवक सेवा ट्रस्ट, अम्बेमाता मंदिर बजरंगगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में के जी एन हॉस्पिटल अंजुमन सैयदज़ादगान खुद्दाम ख्वाजा साहब़ अजमेर के सौजन्य से रविवार को आयोजित शिविर ने तो साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी कायम की है। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता के संदेश वाहक बनते हैं।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने चिश्तियां शादी हॉल इमाम बाड़ा रोड पर रविवार को दोपहर 1 से 4 बजे तक लगे सुपर स्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ करने के बाद शिविर का निरीक्षण करते हुए यह विचार व्यक्त किए। शिविर में वार्ड संख्या 9 से 14 तक के सैकंड़ों पीड़ितों ने लाभ पाया।

शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल गुप्ता, डॉ विवेक माथुर, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रणवीरसिंह चौधरी, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप शर्मा तथा शिशु सर्जन डॉ महेन्द्र जांगिड़ ने अपनी विशेषज्ञ परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान कीं।

शिविर में हृदय रोग, दिल में छेद, हाथ-पैरों की खून की नसों में रूकावट आदि दिल की बीमारियों से पड़ित, नसों की बीमारियों जैसे सिर या रीढ़ की हड्डी में चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सियाटिका आदि से पीड़ित रोगी पहुंचे, पेशाब की थैली, एवं नली की पथरी, प्रोस्टैट की समस्या, पेशाब की धार की कमजोरी, नली की रुकावट, खून जलन व बार-बार पेशाब आना, स्त्रियों में खांसी, व छींक के साथ पेशाब का रिसाब बच्चों में मूत्र संबंधित समस्याओं से पीड़ितों ने भी शिविर का भरपूर लाभ उठाया। गुर्दे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित डायलिसिस पर चल रहे रोगी, इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श लाभ पाया। शिशु सर्जन डॉ महेन्द्र जांगिड़ भी खास तौर पर बच्चों के रोग निवारण परामर्श के लिए उपलब्ध थे। फिजीशियन डॉ विनोद बाकोडिया ने मौसमी बीमारियों से पीड़ित अनेक महिला, पुरुष, बच्चों को देखा और उन्हें परामर्श दिया।

शिविर में पंजीकृत रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री, ई.सी.जी व ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की गई एवं रोगियों को जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट, बजरंगगढ़ चौराहा अम्बे माता मंदिर की ओर से 5 दिन की दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की गई।
शिविर के आरम्भ में अंजुमन सैयद जादगान की और हाजी सैयद मोइन हुसैन, सचिव सैयद वाहिद हुसैन, के जी एन हॉस्पिटल के इंचार्ज सैदय उस्मान आलम, अंजुमन शेखजादगान के मोहम्मद आरिफ चिश्ती, संयुक्त सचिव नसीम अहमद चिश्ती, खादिम एस एफ हसन चिश्ती, की और से अतिथियों एवं चिकित्सकों का दस्तारबंदी कर व तबरुर्क भेंट कर स्वागत किया गया। जय अम्बे नवयुकक सेवा ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष राजेश टण्डन ने अतिथियों व अंजुमन पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया।

इस मौके पर वार्ड पार्षद सैयद अमाद चिश्ती, भरत कुमार धौलखेड़िया, दरगाह बाजार धानमंडी दुकानदार व्यापारिक संघ के अध्यक्ष जोधा टेकचंदानी, एवं सचिव कमल मूलचंदानी, पूज्य झूलेलाल मंदिर के घनश्याम भूरानी,पंचायत अंदर कोटियान के सदर मंसूर खान, गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी शेखजादा जुर्ल्फीकार चिश्ती, मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्था के डॉ मंसूर अली, गरीब नवाज वैलफेयर सोसायटी के दिलीप सामनानी, रुस्तम अली घोसी, मुबारक खान, नजीर कादरी, शाकीर खान, सिटी ऑफ स्प्रिट के भगवती सिंह बारेठ व राजेश कश्चप आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।

जय अम्बे सेवा समिति देगी 5 हजार की दवाएं निःशुल्क—
शिविर में पंजीकृत होने पर चिंहित मरीजों को चिकित्सक के निर्देश पर उपचार के बाद 5 हजार रुपए तक की दवाइयां जय अम्बे सेवा समिति, रेड क्रास भवन के पास जेएलएन मार्ग की ओर से रोगी को उपलब्ध कराई जाएंगी। समिति के सचिव के.के खन्ना ने यह घोषणा की है।
अगला शिविर 5 मार्च को नानकी भवन प्रकाश रोड नगरा पर
श्रृंखलाबद्ध निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के क्रम में अगला शिविर 5 मार्च 2017 को प्राःत 10 से 1 बजे तक नानकी भवन प्रकाश रोड नगरा पर स्व सेठ श्री शंकरसिंह भाटी एवं स्व श्रीमती बरजी देवी भाटी चैरिटेबल ट्रस्ट शंकर नगर नगरा के सौजन्य से आयोजित होगा। इस शिविर में नगर निगम वार्ड संख्या 30 से वार्ड संख्या 44 तक आने वाले करीब 15 वार्डों के समस्त क्षेत्रवासी लाभांवित हो सकेंगे। स्व सेठ श्री शंकरसिंह भाटी ट्रस्ट के ट्रस्टी हेमंत भाटी ने शिविर को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। क्षेत्र के समस्त पार्षदों एवं विकास समिति एवं समाज सेवकों को अपने -अपने क्षेत्र में पीड़ितों को चिंहित कर शिविर का लाभ पाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए है।

प्रबन्धक जनसंपर्क
सन्तोष कुमार गुप्ता/ 9116049809

error: Content is protected !!