सम्पर्क समाधान जनसुनवाई संबंधी मामलों को अधिकारीगण तत्परता से निपटाएं

सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक में टॉडगढ़ के उपखण्ड अधिकारी दिनेश राय व तहसीलदार मो.इकबाल तथा विकास अधिकारी जवाजा शिवदान सिंह, नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा ने जनसुनवाई दौरान दूर-दराज से आज ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के निर्देशानुसार आगामी जनसुनवाई हेतु 24 नये प्रकरणों का इंद्राज किया गया। विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार आज जिन नये प्रकरणों का इंद्राज किया गया उनमें बीईईओ जवाजा, आबकारी व वन विभाग से संबंधित 1-1 प्रकरण, ब्यावर तहसीदार एवं एवीवीएनएल जवाजा के 2-2 , ग्रामीण विकास व पंचायतीराज के 4 तथा रसद विभाग से संबंधित 13 प्रकरण शामिल हैं। विकास अधिकारी ने बताया कि पूर्व के जो 6 प्रकरण निस्तारित कर परिवादियों को राहत दी गई उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बीडीओ व पीडब्ल्यूडी का 1-1 एवं रसद विभाग के 3 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।
शिविर दौरान लक्ष्यानुरूप दें विभागीय कार्यां को अंज़ाम
जनसुनवाई मौके पर उपस्थित हुए विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामसेवकों व पटवारियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर दौरान अर्जित किये जाने वाले लक्ष्यों के बारे में जिला प्रशासन की ओर से ज़ारी हुए जरूरी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान कीगई। इस अवसर पर टॉडगढ़ उपखण्ड अधिकारी दिनेश राय ने ग्रामीण जनता के हितार्थ क्षेत्रा में आयोजित कार्यक्रमों, बैठकों आदि में विभागीय अधिकारियों व उनकी टीमों के समन्वित सहयोग पर बल देते हुए उन्हें सफल बनाने की जरूरत बताई।
ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में ब्लॉक सीएमओ डॉ. सी.पी.कुमावत, पशुपालन विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ. शोबीरसिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता के.के.बोहरा, एवीवीएनएल के त्रि़लोक सिंह चौहान, सार्वजनिक निर्माण विभाग से नुपुर सिंघल, जल संसाधन विभाग के रणजीतसिंह पंवार, बीईईओ शशीकान्त मिश्रा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व प्रतिनिधियों, ग्रामसेवकों,पटवारियों तथा ग्रामीणजनों ने भाग लिया। –00–
गोहाना व राजियावास में 3 मार्च को
पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर
ब्यावर, 2 मार्च। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 3 मार्च को जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुख्यालय गोहाना व राजियावास में ग्रामीणों के हितार्थ शिविर लगाए जाएंगे। विकास अधिकारी जवाजा शिवदान सिंह ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर में मौके पर ही संबंधित पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा एवं साथ ही उन्हें सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की सार्थक जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।–00–
3 मार्च को यहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 2 मार्च। एवीवीएनएल द्वारा स्थानीय 33/11 के.वी. सबस्टेशन से ज़ारी 11 के.वी. देलवाड़ा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य की वज़ह से शुक्रवार 3 मार्च को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता सीएसडी-ा के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में प्रभू की बगिया, उत्सव वाटिका चौराया, अभिषेक नगर, पपीहा गार्डन के आसपास का एरिया, तंवर कॉलोनी, रूकमणी नगर, गौमाता कॉलोनी, पारस कॉलोनी, लौहार बस्ती, चौहान कॉलोनी, तालाब की पाल, विजयनगर रोड़ आदि क्षेत्रा शामिल हैं।–00–
होली पर्व व बादशाह मेला आयोजन को लेकर एसडीएम द्वारा 6 मार्च को बैठक आहूत
ब्यावर, 2 मार्च। प्रतिवर्ष की भांति होली, बादशाह मेला पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, 12 मार्च को होली, 13 मार्च को धुलण्डी एवं 14 मार्च को बादशाह मेला का आयोजन होगा। इस दृष्टि से उपजिला मजिस्ट्रेट पीयूष समारिया ने कानून व शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में सोमवार 6 मार्च को आवश्यक बैठक आहूत की है। उप जिला मजिस्ट्रेट श्री समारिया के अनुसार उक्त बैठक में नगरपरिषद, राजस्व, आबकारी, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल, अग्निश्मन, रोड़वेज, पुलिस, दूरभाष सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं भरत कुमार मंगल,बादशाह मेला संयोजक, बादशाह मेला समिति अध्यक्ष रामस्वरूप गर्ग आदि पदाधिकारीगण भाग लेंगे।–00–
नगर निकाय क्षेत्रा में विभिन्न लाईसेन्सों हेतु संशोधित फीस का निर्धारण
ब्यावर, 2 मार्च। स्वायत शासन विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर में विभिन्न लाईसेन्सों की संशोधित फीस का निर्धारण किया है। आयुक्त नगरपरिषद पीयूष समारिया ने बताया कि इस हेतु नगरपरिषद द्वारा संबंधित वांछित आवेदन पत्रा प्राप्त किये जाकर उन्हें भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 तय है। श्री समारिया के अनुसार स्वायत शासन विभाग द्वारा संशोधित वार्षिक लाइसेन्स फीस के तहत फाईवस्टार डीलक्स होटल : वार्षिक लाईसेन्स फीस 50 हजार रूपये, फाईव स्टार होटल : 40 हजार रूपये, चार स्टार होटल : 15 हजार रूपये, दो एवं तीन स्टार होटल : 7 हजार 500 रूपये फीस वार्षिक देय है।
नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि परिषद क्षेत्रा में नोन-स्टार होटल के लिए वार्षिक लाईसेन्स शुल्क के तहत 10 कमरे तक की होटल : 2500 रूपये , 20 कमरे तक होटल : 5000 रूपये, 20 से अधिक कमरे वाली होटल : 7500 रूपये, एसी रेस्टोरेण्ट 50 चैयर तक : 2500 रूपये, एसी रेस्टोरेण्ट 50 से अधिक चैयर : 5000रूपये, नोन – एसी रेस्टोरेण्ट : 1250 रूपये, कैफे/केन्टीन/मिठाई की दुकान / बैकरी, कन्फेक्सनरी (स्वीटमेन्ट ) : 600 रूपये, नमकीन के कारखाने एवं मिठाई के कारखाने : 1500 रूपये, चाट-पकौड़ी/ फास्टफूड/डोसा भोजन के मोबाईल वाहन : 1000रूपये, गैसयुक्त शीतलपेय : 150 रूपये, आईसक्रीम/आईस फैक्ट्री : 1500रूपये, मिनरल वॉटर फैक्ट्री : 1500 रूपये, ब्यूटी पॉर्लर : 500 रूपये, जिम : 1000रूपये तथा स्वीमिंग पूल : 500 रूपये वार्षिक लाईसेन्स फीस हेतु देय होगी। –00–