तहरीके उर्दू राजस्थान ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

unnamedफ़िरोज़ खान / कोटा – तहरीके उर्दू राजस्थान के सरपरस्त कोटा कोटा शहर काजी अनवार अहमद की ओर से गुरूवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम अतितिक्त जिला कलेक्टर बीएल मीणा को ज्ञापन दिया गया

ज्ञापन में राजस्थान कहा गया की सरकारी विध्यालयों में उर्दू अध्यापको की पिछले काफी समय से कमी चल रही है जिसके चलते विध्यार्थियों को उर्दू पढने के संवेधानिक अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है | सरकार द्वारा उर्दू विषय को नज़रंदाज़ करना अनुचित है |उर्दू विषय न सिर्फ अल्प संख्यकों के लिए है बल्कि हिन्दू बहु संख्यक वर्ग के विध्यार्थी बड़ी संख्या में उर्दू विषय लेकर रोज़गार हासिल कर रहे हैं |

तहरीक के प्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर राईन ,को-कन्विनर इंजिनियर जाकिर हुसैन ने बताया की हमने राजस्थान की मुख्यमंत्री से उर्दू विषय के फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड, थर्ड ग्रेड अध्यापकों के रिक्त पदों व स्टाफिंग पैटर्न नमे समाप्त किये पदों को पुनः बहाल करते हुए आगामी बजट में विशेष प्रावधान कर उर्दू अध्यापकों की भर्ती की मांग की है |

शहर काजी साहब की ओर भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में, पार्षद मोहम्मद हुसैन, फईम अहमद, उस्मान अली, लईक अहमद, जफ़र चिश्ती,सोएब अहमद, हैदर अली मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!