भक्ति के साथ श्याम महोत्सव का समापन

01ब्यावर, 10 मार्च। शहर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्याम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्याम महोत्सव का समापन भक्ति के साथ हुआ। अंतिम दिन श्याम परिवार की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। संकीर्तन व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। गायक मनोज शर्मा ने कीर्तन की है रात बाबा.., हम हो गए राधारानी के.., म्हारा सांवरिया गिरधारी.., दिल करता है श्याम की नजरों में खो जाऊं.., बाबा श्याम संग खेलां होली.. जैसे सुमधुर भजन गाए। सुमित सारस्वत ने बाबा मेरी आंखों से होना ना तू दूर.., कान्हा ने बांसुरी बजाई तो धमाल हो गया.. भजन सुनाए। निशांत मंगल, बाबूलाल सोलंकी, सतीश गर्ग, विजय मंडोरा ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। फागण की मस्ती के बीच बाबा श्याम के रंग में रंगे भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूम रहे थे। सुनील कौशिक व मुकेश गर्ग ने भक्तों पर फूलों की बौछार कर भक्ति रस से सराबोर किया। कार्यक्रम में कपिल गर्ग, गौरव गर्ग, गोपाल शर्मा, साधना सारस्वत, माधुरी अग्रवाल, अंजू गर्ग, लता शर्मा, प्रिया शर्मा, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, दिलीप शर्मा, शशिकुमार पारीक, चर्चित मंगल, चिराग गर्ग, संस्कार मंगल, दीपेश गोयल सहित कई श्याम भक्तों ने भाग लिया। प्रसाद वितरण के महोत्सव का समापन हुआ। श्याम परिवार की ओर से होली के मौके पर 12 मार्च को गायत्री नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!